Top101+15 August shayari देशभक्ति रोमांटिक शायरी

स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के जहन में बसा एक ऐसा दिन है, जिसकी तुलना 26 जनवरी छोड़कर शायद ही किसी और दिन से की जा सके। 15 अगस्त का दिन हर एक हिंदुस्तानी के लिए गर्व का पर्व है और साथ ही एकता और उत्साह का भी। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। भारत का स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 साल से अधिक समय तक अंग्रेजों के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। भारत द्वारा आज़ादी पाना उसका भाग्‍य था क्‍योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्‍बे समय तक चला था, जिसमें अनेक स्‍वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन क़ुर्बान कर दिए। आप भी भारत की आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाईये और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दें। सिर्फ यही नहीं, आप उनके साथ independence day shayari  in hindi भी शेयर कर सकते हैं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

15 August shayari

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं|

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
Happy Independence Day

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..

देशभक्ति रोमांटिक शायरी

वतन हमारा ऐसा है, की कोई छोड़ पाए न,
रिश्ता हमारा ऐसा है, की कोई तोड़ पायें न,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान हे,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं..

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..

आजाद भारत के लाल है हम,
आज शहीदों को सलाम करते है,
युवा देश की शान है हम,
अखंड भारत का संकल्प करते है…

वतन हैं मेरा सबसे महान
प्रेम सोहाद्र का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है हम सब कुर्बान,
शान्ति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान…

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछ कर की नहीं जाती वंदे मातरम

सूरज पर प्रतिबंध लगा सकते हो क्या
मेरे अंदर लगी है आग बुझा सकते हो क्या
अरे छोड़ो मेरी अंतराग्नि मैं निपट ही लुँगा
पर जला रहे वो देश बचा सकते हो क्या…

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा

स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी

वतन हमारा ऐसा कि कोई छोड़ पाएं ना,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई तोड़ पाएं ना,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है
हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

आजादी का अमृत महोत्सव पर शायरी

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
Happy Independence Day

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं

आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है।

15 अगस्त पर शायरी 2023

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो ,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी ,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
Happy Independence Day

आजाद भारत के लाल हैं हम ,
आज शहीदों को सलाम करते हैं ,
युवा देश की शान हैं हम ,
अखंड भारत का संकल्प करते हैं।

भारत आजाद शायरी

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर

काँटों में भी फूल खिलाएं ,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें ,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।

देशभक्ति के तराने गाएं,
आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए,
दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर,
आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।

Independence day shayari 2023

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है!
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे!
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें

दर्द भरी देशभक्ति शायरी

फौजी भी कमाल के होते है
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है।

देश भक्तो के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व,
से कहेगे भरतीय है हम।

आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा।

Leave a Comment