बकरी ईद मुस्लिम समाज द्वारा मनाया जाने वाला इस्लामिक पर्व है जो की उनके धर्म में बहुत अहमियत रखता है। बकरी ईद Bakri Eid 2023 को आमतोर पर ईद-उल-जुहा के नाम से भी जानते हैं। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार यह ईद रमज़ान के पावन महीने के लगभग 70 दिन बाद पड़ती है। ईद उल जुहा मानाने का मुख्य कारण इस दिन हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र को खुदा की राह में कुर्बान करने के लिए जा रहे थे पर अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवन दान दे दिया।
बकरीद के दिन अल्लाह के सम्मान में बकरे की कुर्बानी दी जाती है और कुर्बानी को तीन भागों में बांटा जाता है. कुर्बानी का पहला हिस्सा दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को दिया जाता है, जबकि दूसरा हिस्सा गरीबों व जरूरतमंदों को और तीसरा हिस्सा परिवार के लोगों को दिया जाता है. इस ख़ुशी के मौके पर आप भी अपने जानने वालों के साथ शेयर करें बकरीद मुबारक कह सकते हैं.
Bakrid shayari in Hindi
चुपसे के चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिलसे जो चाहते हो मांगलो खुदा से
हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
बकरीद मुबारक हो।
सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का त्यौहार।
बकरीद मुबारक।।
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरा ईद।
बकरीद शायरी
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता, मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता, अगर आपका घर इतना दूर न होता।
ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ, ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां, ईद है खुदा का एक नायब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं, कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं, सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार, करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं।
तारों से आसमां में खिली रहे बहार, चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार, होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार, मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।
Happy Eid-Al-Adha Bakrid Mubark wishes
आज के दिन क्या घटा छाई हैं, चारों और खुशियों को फिजा छाई हैं, कह रहा हैं हर कोई ये बात, हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात।
फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ, अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये बकरीद मनाओ।
मौका है खास, कह दे दिल के जज्बात, गीले शिकवे भुलाकर, सभी को बकरीद मुबारक।
नये नये बहाने बनाकर।
रोज़ रोज़ बात मत टालो।
आया है बकरा ईद का त्योहार।
आज तो हमे गले लगालो।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
Best Bakrid Mubark shayari 2023
आप में अगर इतना नुर न होता।
तो मेरा दिल इतना मजबूत ना होता।
मै आपको बकरा ईद मुबारक कहने जरूर जाता।
अगर आपका घर इतना दुर ना होता।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
बकरा-ईद लेकर आती हैं ढेर सारी खुशियां।
बकरा-ईद मिटा देती हैं इंसान में दुरिया।
बकरा ईद हैं खुदा का एक नायाब तबारक।
और हम भी कहते हैं आपसे।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
आगाज़ बकरा ईद हैं खुदा आगाज़ बकरा ईद हैं।
सच्चाई पर चलो तो हर गम बकरा ईद हैं।
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते।
अल्लाह कि तरफ से इनाम बकरा ईद हैं।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
कुछ अच्छा करना चाहता हूँ।
दुसरो का भला करना चाहता हूँ।
इस बकरा ईद पर आपसे मिलकर।
बकरा ईद मुबारक करना चाहता हूँ।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
बकरीद रमजान शायरी 2023
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल का उसका दिलदार मुबारक
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
देखो चाँद निकल आया है
मिठाईया भी तैयार है
आओ सभी बकरा ईद का त्योहार मनाए
और अल्लाह का शुक्र मनाए
मुबारक हो आपको बकरा ईद
दिये जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप बकरा ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे
मुबारक हो आपको बकरा ईद
मुबारक मैका अल्लाह ने अता फरमाया।
इक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया।
अदा करना आपका फ़ज तुम खुदा के लिए।
खुशी से भरी हो बकरा ईद आपके लिए।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
Top 5 Bakrid Mubark shayari
खिशियों की शाम और यादों का ये समा।
अपनी पलकों पर हर गिज सितारे ना लयेगे।
रखना संभालकर खुशियां मेरे लिए।
मैं लैट आऊगा और बकरा ईद मनाऊगा।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
सुहानी धुप बरसात के बाद।
थोड़ी हँसी बात के बाद।
उसी तरह मुबारक हो आपको।
ये बकरा ईद रमज़ान के बाद।
मुबारक हो आपको बकरा ईद
तारों से आसमां में खिली रहे बाहर।
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार।
होता रहे यूँ ही अपनो से दीदार।
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्योहार
दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ। खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की जिदंगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे। बकरीद मुबारक‘
Happy Bakrid Mubark shayari
अल्लाह आप तमाम को ईद की नैमत, सादतें, बरकतों से नवाज़े और अगले रमज़ान और लैलतुल क़दर नसीब करे’…बकरीद मुबारक.
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं! बकरीद मुबारक‘
चुपसे के चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिलसे जो चाहते हो मांगलो खुदा से
हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको
बकरीद मुबारक
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
बकरीद मुबारक हो।