Top 101+ Barish shayari in Hindi रिमझिम बारिश शायरी

दोस्तों बारिश का मौसम बड़ा ही सुहावना लगता है और रिमझिम बारिश तो इस मौसम में चार चांद लगा देते है, बारिश किसी की याद दिलाती है तो किसी की फसल उगाती है इसलिए आज हम आपके लिए इस बारिश की खूबसूरती पर Best 100+ Barish shayari in Hindi बारिश शायरी 2023 शेयर करने जा रहे है|

Barish shayari in Hindi

आज का मौसम प्यार
का मौसम होना चाहिए
बारिश तो आ जाएगी
बस बादल होना चाहिए.!!

अनसुनी फरियाद में
समेटे हुआ आसमान
तेरा कभी बरसे मेरे शहर
में तो दुआ कबूल तेरा..!

इश्क की बारिश में
ताउम्र हम खुद भीगते
रहे तेरी याद में कभी रोते
रहे तो कभी हंसते रहे..!

गुजारिश करता हूं कि
उससे अकेले में मुलाकात
हो ख्वाहिश ए दिल है
जब भी हो बरसात हो..!

मुझे ऐसा ही जिन्दगी का
हर एक पल चाहिए
प्यार से भरी बारिश और
संग तुम चाहिए !!

बारिश शायरी

ये बारिशों से दोस्ती
अच्छी नहीं फ़राज़
कच्चा तेरा मकान है
कुछ तो ख्याल करो !!

बारिश तू इतना न बरस
की वो आ न सके
और उसके आने के बाद
इतना बरस की वो जा न सके !!

मोहब्बत तो वो बारिश है
जिसे छूने की चाहत मैं
हथेलियां तो गीली हो जाती है
पर हाथ खाली ही रह जाते है !

मौसम हे बारिश का
और याद तुम्हारी आती हे
बारिश के हर कतरे से सिर्फ
तुम्हारी आवाज़ आती हे !!

मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दू
हमको तुमसे बहुत प्यार है

रिमझिम बारिश शायरी 2023

बेईमान मौसम से पूछो
कुछ हरकत कर रहा है
बताता नहीं क्या
ये मेरे हमसफर से डर रहा है !!

तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।

कितना कुछ धुल गया
आज इस बारिश में
हाँ तुम्हारी यादों के पन्ने भी
धुल गए इस बारिश में।

मौसम हे बारिश का
और याद तुम्हारी आती हे
बारिश के हर कतरे से सिर्फ
तुम्हारी आवाज़ आती हे।

सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत..
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां,
तो फिर बहुत याद आएंगे हम!!

ब्यूटीफुल बारिश शायरी

बारिश में आज भीग जाने दो,
बूंदों को आज बरस जाने दो,
रोको यूँ खुद को आज,
भीग जाने दो इस दिल को आज।

जरा ठहरो की बारिश हे
यह थम जाये तो फिर जाना
किसी का तुम को छू लेना
मुझे अच्छा नहीं लगता।

आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर बीवी ने दो बातें सुनाई हैं
दिल तो करता है सुधर जाऊं मगर
बाजूवाली आज फिर भीग कर आयी है।

बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट
लो, जितना आप समेट पाये उतना आप
हमें चाहते है, और जितना न समेट पाए
उतना हम आप को चाहते है.

मेरे ख्यालों में वही सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनियां सोती रही,एक
बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही।

बारिश शायरी गुलजार

आज का मौसम प्यार
का मौसम होना चाहिए
बारिश तो आ जाएगी
बस बादल होना चाहिए.!!

पहली बारिश का नशा ही,
कुछ अलग होता है,
पलको को छूते ही,
सीधा दिल पे असर होता है

सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं !

सावन बारिश शायरी

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है,
तो दिल में आग लग जाती है !

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम !

बारिश और मोहब्बत दोनों ही,
यादगार होते है बारिश में जिस्म,
भीगता है और मोहबब्त में आंखे !

Barish shayari 2 line

बारिश किसे अच्छी नहीं लगती मुर्शद
मसला तो कच्चे.. मकानों का है..!!

यह बारिश का पानी बहुत सताता है
तेरे संग बीते हर पल को याद दिलाता है..!!

तेरे गालों से गीली मिट्टी की खुशबू आती है
लगता है कल रात फिर बरसी थी तेरी आंखें..!!

इन बारिश की बूंदों जैसी तुम भी
आओ कभी मोहब्बत लेकर मेरे लिए..

रंग भरे मौसम में तू मेरे साथ हो
चलते जाएं राहों में हम और संग बरसात हो..!!

यह बारिश की बड़ी बेवफा है मुर्शद
जब तुम साथ नहीं होती तभी आकर बरसती है..!!

Love Barish shayari

उनके मिलन से
महक उठी थी फ़िज़ाएँ
सौंधी खुशबू ने
बारिश की थी ना मिट्टी की !!

मोहब्बत तो वो बारिश है
जिसे छूने की चाहत मैं
हथेलियां तो गीली हो जाती है
पर हाथ खाली ही रह जाते है !!

ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नही
कि तुम चले गए
बल्कि इसलिए कि
हम ख़ुद को भूल गए !!

बारिश सुहानी और
मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है
नई सी लगती है !!

हमारे शहर आ जाओ
सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते है
कभी आँखे बरसती है !!

बेमौसम बारिश शायरी Love

जिसके आने से
मेरे ज़ख्म भरा करते थे
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को
हरा करते हैं !

इस भीगे भीगे मौसम में थी
आस तुम्हारे आने की
तुमको अगर फुर्सत ही
नहीं तो आग लगे बरसातों को

कितना कुछ धुल गया
आज इस बारिश में
हाँ तुम्हारी यादों के पन्ने भी
धुल गए इस बारिश में।

सुनो सावन चल रहा है
इजाजत हो तो
भोले से मांग लू
तुमको अगले जन्म के लिए।

बेमौसम बारिश शायरी किसान

बारिश में चलने से
एक बात याद आती है,
फिसलने के डर से
वो मेरा हाथ थाम लेता था।

सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत..
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां,
तो फिर बहुत याद आएंगे हम!!

कभी जी भर के बरसना
कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना
बारिश तेरी आदतें
मेरे यार जैसी हैं

काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो
मेरी जिंदगी से,
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और
वो मेरे आँसू पढ़ ले।

रोमांटिक बारिश शायरी

बारिश में आज भीग जाने दो,
बूंदों को आज बरस जाने दो,
रोको यूँ खुद को आज,
भीग जाने दो इस दिल को आज।

अबके बारिश में तो
ये कार-ए-ज़ियाँ होना ही था
अपनी कच्ची बस्तियों
को बे-निशाँ होना ही था।

मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दू
हमको तुमसे बहुत प्यार है।

आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर बीवी ने दो बातें सुनाई हैं
दिल तो करता है सुधर जाऊं मगर
बाजूवाली आज फिर भीग कर आयी है।

जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी
जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आयी
मेरे भाई तू ने मेरी छतरी क्यों नहीं लौटायी।

क्या मस्त मौसम आया है
हर तरफ पानी ही पानी लाया है
तुम घर से बाहर मत निकलना
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेढक निकल आया है।

Leave a Comment