Exam Shayari In Hindi: के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Exam Shayari, के बेजोड़ कलेक्शन जहा पर आप एग्जाम शायरी का आनंद ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Exam Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ Exam पर बने शायरी के साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है Shayari को पढना.
Exam shayari in Hindi
समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी जितना याद रख पाते हैं,
गिलास जितना लिख पाते हैं,
और चुल्लू भर नंबर आते हैं…!!
Exam में मैंने भी बदल दिए
अपने उसूलजो अपनी कॉपी दिखायेगा
वही मेरा देख पायेगा…!!
सुख किसने पाया हे Exam के दिन
दुनिया वाले कहते हे
अच्छे नंबर लाओ सब मोह माया हे
इन्हे कोन समझाये…!!
न गोलियों की बौछार से न
तलवार की धार से सबसे
ज्यादा डर लगता है रिजल्ट
आने के बाद बापू जी की मार से…!!
इलेक्शन की तरह होता
काश Exam भी तो
पांच साल बाद तो आता…!!
ना वफ़ा होगी,
ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगीExam के बाद होगी…!!
परीक्षा परिणाम शायरी
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना Exam में लम्बे
उत्तर लिखने के बाद मिलता है…!!
नींद को छोड़ देना पड़े तो
छोड़ देना, वक़्त बार– बार नहीं
आता कुछ त्यागना पड़े तो त्याग देना
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों,
कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं…!!
एग्जाम के टाइम पढ़ते है
सब बनके उल्लू, इसलिए मिलता हैं
सबको बाबा जी का ठुल्लू…!!
कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं,
उन्हें परीक्षा के समय ही
सबसे ज्यादा नींद आती हैं…!!
कितने दर्द सहता हे
आँख रात भर पढाई करके,
मगर Exam में पेन रुक रुक के ही चलता है
Exam shayari 2 line
आज तक कॉपी नहीं की
किसी Exam में तो ये
तेरा Attitude किस खेत की मूली है…!!
सफलता असफलता तो शब्द मात्र है
असली मज़ा तो काम में होता है…!!
जब सोते होंगे लोग तू जाग पढ़ाई करना,
तेरे सपनो की उम्र लंबी है
जगना पड़े, तो सौ रातें जगना
अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है…
मत छिनों मोबाइल इन कॉलेज के बच्चों से,
ये अकेले रहेने से डरते है
, ले लो एग्जाम भी SMS से,
क्योंकि यही वो चीज़ है
जो ये मन लगा के पढ़ते है…!!
परीक्षा शायरी
इन Exams से ने मेरा
जीना हराम कर रखा है,
मेरी हस्ती-खेलती हुई
जिंदगी को उजाड़ रखा हैं…!!
ये जिंदगी कम दुःख दे रही थी
जो अब ये Exam भी आ गये…
कितने दर्द सहता हे
आँख रात भर पढाई करके।
मगर Exam में पेन रुक रुक के ही चलता है…!
Attitude Exam shayari
कितने दर्द सहता हे
आँख रात भर पढाई करके।
मगर Exam में पेन रुकरुक के ही चलता है…!!
छोटी सी जिन्दगी,
लम्बा रास्ता है,
EXAM में पास करा दे
खुदा का वास्ता है..
परीक्षा शुरू होते ही मातम का समय होता है,
ऐसे मौसम में हाय तो दिमाग का दही होता है,
पेपर में कुछ लिख नहीं पाता,
ये फसाना तो मार्कशीट में बयान होता है…!!
इस Exam का सितम देता हैं
बहुत पीड़ा, अच्छे-अच्छे को बना देता हैं
किताबी कीड़ा…!!
ना वफ़ा होगी,
ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी
एग्जाम के बाद होगी….!!
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना Exam में लम्बे
उत्तर लिखने के बाद मिलता है…!!
जिंदगी की परीक्षा शायरी
दुनिया में यूँ मैं अपना नाम करता हूँ,
कहता है ज़माना
जिसे नाकाम मैं वही काम करता हूँ…
एग्जाम के 4 दिन पहले पेपर देखा
तो याद आया कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
एग्जाम के दिन पेपर देख कर
याद आया सब कुछ अलग है सब कुछ नया है…
Exam सबके अच्छे जाते है,
न जाने Result क्यों ख़राब आते हैं
कभी है ढेरों खुशियाँ तो कभी गम बेहिसाब हैं
इम्तिहानों से भरी जिन्दगी इसी लिए लाजवाब है…
हर पल तैयार रहना हर इम्तिहान के लिए,
जरूरी है ये बनाने को अपनी पहचान के लिए,
उतार-चढ़ाव ही तो पड़ाव हैं
जिन्दगी के मगर तुम बढ़ते रहना
अपने हर अरमान के लिए…
कोई इम्तिहान कैसे रोक सकता है,
उसे जिसमें आग है लड़ने की
जिसका हौसला पत्थर को पिघला दे
जो मंजिल को पाने अपनी जान लगा दे…
Best Exam shayari in Hindi
ये एग्जाम के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही करना जरुरी होते हैं…!!
एक जोक जो सदयोसे स्टूडेंट बोल रहे हे
और आगे भी बोलेंगे
नेक्स्ट सेमिस्टर पूरी जान लगा के पढूंगा।
परीक्षा के बाद बच्चे और
ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक ही चीज़ कहते हैं,
जोर का झटका हाय जोरों
से लगा पढ़ाई बन गई उम्र
कैद की सज़ा ये है
उदासी जान की प्यासी EXAM से
अच्छा तुम दे दो फांसी।
टीचर उसे चोरी करना कहती हैं
लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं।
जब question पेपर हो आउट
ऑफ़ कंट्रोल आंसर शीट को
करके फोल्ड एयरोप्लेन बना
के बोल भैया आल इज़ फेल।एग्जाम हैं टेंशन नहीं पढ़ना हैं मूड नहीं।
अगर प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती
सच्चे प्यार में कभी बेवफाई नहीं होती
पर अगर एक बार हो जाये प्यार
वो मुड़-मुड़ के देख रहे थे
हमें हम मुड़-मुड़ के देख रहे थे
उन्हें वो हमें, हम उन्हें, हम उन्हें
वो हमें क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमें
परीक्षा फनी शायरी
कुछ भी करो भगवान इस
बार PASS करा दो, NEXT
टाइम माँ कसम पूरी जान लगा के पड़ूंगा
में एग्जाम में फ़ैल नहीं हुवा
बस मेरी डिग्री कुछ समय
के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं।
सोचिये की भौतिकी Physics
आसान कैसे हो सकती थी
अगर अगर अगर सेब की
जगह पेड़ गिरा होता
और न्यूटन वहीँ निपट गया होता।
जोर का झटका हाय जोरों से लगा;
पढ़ाई बन गई उम्र कैद की सजा;
ये है उदासी जान की प्यासी;
एग्जाम से अच्छा तुम दे दो फांसी।
समंदर भर सिलेबस होता है
नदी भर पढ़ पाते हैं
बाल्टी भर याद रहता है
चुल्लू भर नंबर आते हैं
जिसमें हम डूब जाते हैं।