Happy Birthday Shayari in Hindi : जन्मदिन हर व्यक्ति के लिए एक खास दिन होता है। आज के दिन हम सभी अपने आसपास के लोगों, अपने दोस्तों और परिवार वालो को उनके जन्मदिन पर एक अच्छे उपहार के साथ ढेरो बधाइयाँ और शुभकामनाएँ भेजते हैं। लेकिन जन्मदिन पर अच्छी शुभकामना देने के लिए सही शायरी और तातुस ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
इसलिए आज की पोस्ट बर्थडे शायरी में हम लाए हैं Birthday shayari in hindi जन्मदिन पर बधाई शायरी, हैप्पी बर्थडे की शायरी, Happy birthday shayari आप इन शायरिओं को पढ़िए और जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपनों के साथ शेयर कीजिए।
Happy birthday shayari
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको..
हैप्पी बर्थडे.
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
रिश्तो को निभाना कोई तुमसे सीखे,
बहन को मनाना कोई तुमसे सीखे,
सबसे प्यारे भैया बनना कोई तुमसे सीखे,
हैप्पी बर्थडे भैया.
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान.
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके,
मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें.
ज़िन्दगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में
आज वो हँसी मुबारकबाद ले लो हमसे
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
आज का खास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी,
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
आज दिन बड़ा शुभ आया है,लगता है
आज के दिन फरिश्ता कोई आया है,
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि,
आज जन्मदिन आपका आया है,
हैप्पी बर्थडे.
Birthday shayari in hindi
हर एक समय ख़ुशी आपके गालो
पे रहे हर दुःख आपसे दूर रहे
जिसके साथ खिल उठे आपकी life
वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे.
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी
कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
आपका हर राह आसान हो,
आपके हर राह पर खुशियाँ हो,
आपका हर दिन खुबसूरत हो,
हर दिन यही मेरी दुआ हो,
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो.
खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर,
खुशियों का नीर बहे आपके घर में,
जो मांगी थी दुआ अपने रब से,
वो सब कबूल हो यही दुआ है रब से,
जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत बधाई
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,कोई अच्छा
सा फूल होता तो जरुर मंगवाता माली से,
जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ.
रंगों से भरी दुनिया हो आपकी,चांद
सितारों से सजी हो दुनिया आपकी,
फूलों में बसे आशियाना आपका,आपके
जन्मदिन पर बस यही दुआ है रब से,
हैप्पी बर्थडे।
Happy birthday friend shayari
कैसे करूँ शुक्रिया खुदा का इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
नई रोशनी, नया सवेरा,
हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा,
जन्मदिन पर आपके हमारी तो यही दुआ है,
भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से,
जन्मदिवस की बधाई हो।
इतनी सी मेरी दुआ कबूल हो जाये
की तेरी हर दुआ कबूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखो खुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से वो
पल भर में मंजूर हो जाये.
खुशियों से बिते हर दिन, हर सुहानी रात हो
जिस तरफ पड़े आपके कदम वहाँ पर फूलों
कि बरसात हो,
रूठो को मनाने आए हम,
दुआ के साथ गिफ्ट भी लाए हम,
कबूल करो इस नाचीज़ का नजराना अब,
जन्मदिन की मुबारकबाद भी लाए है।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से.
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो
हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,जिंदगी
जो लेकर आई है आपके लिए आज वो
तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Birthday की बहार आयी हैं आप के
लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं
आप Smile करो हर दिन इसलिये God से
हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं. Happy Birthday..
जन्मदिन पर तुम्हारे तोहफा नहीं,
खुशियों का संसार लाया हूं,
मंदिर गया था प्रसाद लाया हूं,
जन्मदिन मुबारक हो भाई।
Birthday wishes for gf
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन वैसे
तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको फिर
भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको.
फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें.
हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो।
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ, तू रहे खुश
हमेशा इसी दुआ के साथ, तेरे जन्मदिन पर
केक कटेगे बड़ा सा.
सजे अपनों से महफिल और हर महफिल सुहानी हो
इतनी खुशियाँ मिले आपको आपके जनमदिन पर
की स्वर्ग की परिया भी आपकी दीवानी हो
यही दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां
चाहे उनमे शामिल हम न हो
यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी
गम कोई आपको दे ना सके
ख़ुशी कोई आपसे छीन ना पाए
हो हर रास्ते इतने आसान
की आप अपनी हर मंजिल को पाए
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।
जन्मदिन मुबारक हो
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे।
जन्मदिन की शुभकामनायें
चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।
हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
हँसते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हँसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।
जन्मदिन मुबारक
चाँद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जन्मदिन की शुभकामनायें !
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे.
जन्मदिन की शुभकामनायें
तू मेरा यार नहीं,
तू हैं मेरा संसार,
आज हैं शुभ दिन,
हैप्पी बर्थडे मेरे यार!