इस दुनिया में हर एक इंसान अपने आप को हर तरीके से लाजवाब दिखाने की कोशिश करता है चाहे वह रहन-सहन हो, स्टाइल, या फिर बोलचाल से हो, इसीलिए हम आपके लिए ऐसे बेहतरीन Best 30+ Lajawab shayari in hindi लेकर आया हूं जिस लाइन को किसी के सामने बोलते हैं तो वह सामने वाला बंदा आपको काफी लाजवाब किस्म का इंसान समझेगा क्योंकि यहां पर शायरी ही आपको ऐसी लाजवाब मिलेगी
Lajawab shayari in hindi
सफ़ेद कपड़े में तुम,चाँद की नूर लगती हो,
ऊपर से ये खुले बाल,माथे पे बिंदी,
कसम से,ज़न्नत की हूर लगती हो।
वो हमारी गली में बेअख्तियार आते हैं.
बड़ी अदा से आते हैं, बड़े अंदाज दिखाते हैं
बेहिसाब मुस्कुराते हैं मगर लफ़्ज खामोश रह जाते हैं
उनकी इस अदा पर हम भी हर बार लाजवाब हुए जाते हैं..
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है
शायद इसी लिये वोनज़र झुका कर मिलते है
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ
लाजवाब शायरी का बेहतरीन
पर रहता है मेरे करीब वो,
देखूं उसके आंखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है।।
एक दिन दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे,,,
दोस्तो के साथ गुज़री हर बात लिखेंगे,
जब बताना हो के दोस्त कैसे होते हैं,
तुम्हे सोच-सोच कर हर बात लिखेंगे.
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
जब सपने टूटे हो और अपने छूटे हो तो
नींद की गोलियाँ भी असर नही करती…
जाते जाते उनके आखरि अल्फ़ाज़ यही थे
जी सको तो जी लेना और मर जाओ तो बहतर है..
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।
तेरे एहसास की खुश्बू से
मयस्सर है सारा वजूद मेरा,
मेरे रग रग में मोहब्बत तेरी
मेरी हर सांस पे हक़ है तेरा।
Lajawab shayari 2 line
आदमी परखने की ये भी एक निशानी है,
गुफ़्तगू बता देती है कौन खानदानी है..!!
कुछ सूत्र जुड़े हैं बिन धागों के,
ना यादें छूटेंगी ना धागे टूटेंगे..!!
मुझे हर वह बंदिश मंजूर है,
जो मुझे तुमसे जोड़ के रखती है..!!
हमने तुम्हे कैसे रुखसत किया,
ये बड़े हौसले की बात है..!!
लाजवाब शायरी
अब मैने नाराज़ रहना छोड़ दिया,
अब मैं इतना ज्यादा नाराज़ हूँ तुमसे..
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में
रंग अगर सांवला भी हो तो कातिल लगता है..!!
तेरी तरफ कोई उंगली भी उठे तो लगता है,
जैसे किसी ने मेरे गिरेबाँ पे हाथ डाला हो..!!
लोग पूछते है ये शायरी कैसे बनी ?
मैं कहता हूँ- कुछ आँसू कागज़ पर गिरे और छप गए…
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे.,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.!
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे..
तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है ….
सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे…
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे…
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!
Best Lajawab shayari 2022
सुन छोरी अगर तु मान गयी तो डोली सजा कर लेने आऊंगा,
औऱ जो तुम नही मानी ना तो कसम से उठा कर ले जाउगा !
सीने में जिगर रखना पड़ता है
छोटे हाथ में घोडा रखने से
हर कोई बस्ती का रघु नहीं बन जाता !
हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है !
किसी को इतना भी मजबूर ना करो
कि उसकी ख़ामोशी टूटे
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे !
जहमत के इस जहाँ में, लगे बेमिसाल आशिक़ी है।
बेशर्म वह बादल भी, लेता कभी कभी सिसकी है।.
देखने की चाह रख के, आँखें कातर होती हरदम।
धड़कन नाम जपे उसका, लगे साँसे भी उसकी है
Lajawab romantic shayar in hindi
तुम निगाहें फिर लो, या दिल को चुरा लो।
ना मिलने की कसम खा लो, दिल को जला लो।
वो शब क्या आयेगी सहर बनकर तुम्हारी।
सितारों से लिपटे तन से, तुम तिमिर को छुपा
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं
पर जो है हमारे पास
वो लाजवाब है…!!
क्या फ़र्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए हम वैसे हैं।
हमारी किस्मत भी कितनी की कमाल की है, हमें वो मिला हैं
जिसे पूरी दुनिया को मिलने की तलाश है
प्यार में मौत से डरता कोन है ।प्यार हो जाता है करता कोन है।आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है।लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
जब सपने टूटे हो और अपने छूटे हो तो
नींद की गोलियाँ भी असर नही करती…
जाते जाते उनके आखरि अल्फ़ाज़ यही थे
जी सको तो जी लेना और मर जाओ तो बहतर है..