60+ Best Bewafa Shayari In Hindi | बेवफा शायरी और स्टेट्स

प्यार एक ऐसा रिश्ता है जो मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा रोल अदा करता है लेकिन जब किसी लड़का या लड़की को प्यार में धोखा या दिल टूटता है तो आप Bewafa Shayari In Hindi में खोजने लगते है ताकि आप अपने सोशल मीडिया स्टोरी में लगा सके। जिसको ध्यान में रखते हुए में आप सब के लिए एक से एक बेवफा शायरी लिखा हु

 

Bewafa Shayari In Hindi

दिल से पुछ कि हुकुम न
करे प्यार मे तो पागल हि
मीलता है इस लिऐ किसी पर
नजर ना करे,

केसी थी नज़र वो मीला
न सका दिल से पुछ वो
बेवफा भी जानाजा दिला न साका,,

वो दिल लागा कर मेरे
दिल से खेलते रहे
हम सर झुका कर
सारे सीतम झेलते रहे

हम तुझे उस वक्त
याद आएंगे
जब तुझे भी कोई…
ठुकराएगा

bewafa shayari in hindi for girlfriend

हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।

एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली ,
हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई,
वफ़ा करने वाली, करके चली गयी !

ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,
शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने कीवजह मिल गयी होगी

bewafa quotes in hindi

आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी,
मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें,
मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!

फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है.
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है.
मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को,
वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है

Best Bewafa shayari 2023

 

करके वादा मुकर गया आखिर,
तू भी दिल से उतर गया आखिर

दिल तोर के जा रही हो
सनम मे रोकूगा नही
जब भी तु आईगी सनम मे
कभी सोचुगा नही

फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है.
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है.
मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को,
वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है.

जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले।

bewafa shayari in hindi 4 line

मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ!
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ!
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ!

मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है.

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।

दर्द भरी बेवफा शायरी

हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।

पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत का वो फायदा उठाती है,
मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है।

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
खत उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में आग लगा कर आया हूँ।

गलत लोग तो
सभी के जीवन में आते है,
लेकिन सीख हमेसा
सही ही देकर जाते है

 

Sad bewafa shayari

तु। मुझको छोड़ दिया
गलत समझ कर
मे तुझे छोड़ दिया बेवफा
समझ कर //

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम

bewafa shayari status

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।

हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया।

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।

मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी,
मुझे धोका नहीं चाइये था,
मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था!

कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था
क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है

कोमल हसीन, प्यारे लगते थे जो हमको
वास्तव मैं वो कठोर और बेवफा निकले
नसीब मेरा कु मुजसे खफा हो जाता है
अपना जिस्को भी मनो बेवफा हो जात है
क्यु ना हो शिकायत मेरी नजारो ।

लड़का बेवफा शायरी

दिल लगा के दिल तोड़ गयी वो,
प्यार का पाठ पढ़ा कर भूल गयी हमें,
बेवफा,अब किसी से भी दिल मत लगाना ,
क्यूंकि वो भी मेरी तरह चैन की सांस ना ले पाएगी

तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था ,
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे,
भूल हमारी थी, उससे चाहत लगा बैठे,
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे

Bewafa dil wala shayari

 

ये अलग बात है
मैंने कभी जताया नहीं
मगर तू यह ना समझ तूने
दिल दुखाया नहीं !

कर कमाई नेक बन्दे मुफ्त का
खाना छोड़ दे
प्यार महँगा हो गया अब तू
प्यार करना छोड़ दे !

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर
यु तडपाया ना करो !!

और कितनो से दिल लगाओगे
और कितनो के दिल दुखाओगे
किसी रोज़ किसी के खातिम
तुम भी तरसते रह जाओगे !

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

दिल से दूर जिन्हें हम कर ना सके
पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके
मिटा दिया प्यार जिसने
हमारे दिल से हम उनका
नाम लिख कर भी मिटा ना सके !!

माना की तुझे फुर्सत नहीं
मुझसे बात करने की
पर मुझे कौन रोक सकता है
तुझे याद करने से !

चख लिया इश्क
इत्तेफाक से जिसने
जुबां पर आज भी उनके
दर्द के छाले हैं !

यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं

bewafa shayari fb status

फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है.
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है.
मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को,
वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है.

जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले।

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

sad bewafa quotes

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ

जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।

sad bewafa quotes in hindi

कुछ टूटने की खबर आंसू है,
हमारे जीवन का अखबार आँसू है।
घटनाएं सभी हल्की हैं,
फिर भी भारी आँसू निकल रहे हैं।

उस आदमी की चिंता मत करो जिसने तुम्हें बीच में अकेला छोड़ दिया
क्योंकि वह कभी तुम्हारे साथ नहीं रहा।

मोहब्बत की राहों का अंजाम यही है,
ग़म को अपना लो बस पैगाम यही है,
इस शहर में मोहब्बत ढूंढे न मिलेगी,
हाँ बेवफ़ाओं का तो ऐलान यही है।

तुम भी न बन जाना कहीं
मज़मून किसी किताब का,
बड़े शौक से पड़ते हैं लोग
कहानियां बेवफाओं की।

परिंदे को पिंजरे से तो
तुमने निकाल दिया है ,
मगर उस परिंदे के दिल से
पिंजरा नहीं निकला है।

पहले उनके होने से
ज़ख्म हवा हो जाते थे ,
अब वो हवा है
मगर ज़ख्म यही है

Emotional sad bewafa shayari

 

जहाँ पर नफरतों के खुरदरे दस्तूर होते हैं
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं

आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी
ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,
दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

किसने कहा आपकी याद नही आती,
बिना याद किए कोई रात नही जाती,
वक़्त बदल जाता है आदत नही जाती,
आप खास हो यह बात हर बार तो कही नही जाती।

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम

एक वक़्त था जब नजरों से नजरें
टकराया करती थी
उन लम्हो की क्या बाते करे
जब वो शरमाया करती थी

Leave a Comment