Top 101+ Bharat Azadi shayari कश्मीर पर देश भक्ति शायरी

आज हम स्वतंत्र भारत में शांति से रह रहे हैं, केवल उन लोगों की वजह से जो दिन-रात सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे हैं, हमारे भारत की गरिमा और गौरव की रक्षा कर रहे हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन एचडी इमेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करके उन वीरों के साथ साझा कर सकते हैं जो दिन-रात धूप और बारिश और बर्फ में सैनिकों की तरह सभी नागरिकों की सेवा में तैनात हैं इस जवान को सलाम करना चाहिए क्योंकि जवान मौत से नहीं डरते हैं जवान अपने देश के लिए मरते हैं। जवानों के मन में एक ही सोच रहा है कि मेरा देश में कोई हाथ ना उठाए मन में चलते रहता है।

Bharat Azadi shayari

जिनको भारत की धरती ना भाती हो
भारत के झंडों से बदबू आती हो
जिन लोगों ने माँ का आँचल फाड़ा हो
दूध भरे सीने में चाकू गाड़ा हो

आँख मिलाओ दुनिया के दादाओं से
क्या डरना अमरीका के आकाओं से
अपने भारत के बाजू बलवान करो
पाँच नहीं सौ एटम बम निर्माण करो

अपहरणों की रोज कहानी होती है
धरती मैया पानी-पानी होती है
झेलम की लहरें भी आँसू लगती हैं
गजलों की बहरें भी आँसू लगती हैं

कश्मीर पर देश भक्ति शायरी

गूंगा-बहरापन ओढ़े सिंहासन है
लूले – लंगड़े संकल्पों का शासन है
फूलों का आँगन लाशों की मंडी है
अनुशासन का पूरा दौर शिखंडी है

अब केवल आवश्यकता है हिम्मत की खुद्दारी की
दिल्ली केवल दो दिन की मोहलत दे दे तैय्यारी की
सेना को आदेश थमा दो घाटी ग़ैर नहीं होगी
जहाँ तिरंगा नहीं मिलेगा उनकी खैर नहीं होगी

Bharat Aazadi status

जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आये,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आये,
सूरत ही बदल जाए इस दुनिया की,
अगर इन्सान को इन्सान में इन्सान नजर आये

शहीद देश भक्ति शायरी

लाचारी क्या होती है
साहब ये उस जवान से पूछो,
जो हाथ में एके 47 होते हुए भी पत्थर खा रहा है

सिर्फ बेटे ही नही साहब,
बेटियाँ भी घर छोड़ जाते है,
और वो बेटिया फौजी कहलाते है
ये फौजी भी कमाल के होते है
बटवे में परिवार छुपा लेते है
और दिल में हिंदुस्तान

लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इन्सान पहले छोड़ कर तुम बात मजब की,
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिंदुस्तान सबका है |

shahid desh bhakti shayari

माँ की सेवा का फर्ज सिर्फ बेटो का ही नही है
बेटिया भी माँ पर उतना ही हक़ रखती है,
जो सारे घर की इज्जत दमन में समेटे है,
माँ की इज्जत बचने के लिए बन्दुक भी उठा सकती है,
रखती है जितनी मोहबत बारूद भी उतना ही दिल में रखती है |

मेरे यार प्यार में पागल थे,
और कुछ मनमौजी करने निकले थे,
और कुछ मुझ जैसे पागल थे,
जो फौजी बन्ने निकले थे

शर्म आती है, ऐसे पढ़े लिखो पर एक सिट तक ना दे सके उसे जो सारा दिन इनके लिए बोर्डर पर तैनात रहता है ताकि हम सुरक्षित रह सके |

भारत देश पर शायरी

मत करो राजनीति एक फौजी की सहादत पे, तुम्हारी राजनीति की कीमत हमे जान देकर चुकानी पड़ती है | जय हिन्द!

आज फिर कयामत होगी

महफिल तुम्हारी होगी दोस्त भी तुम्हारे होंगे

बस चर्चे हमारे हिंदुस्तान के होंगे।

आज फिर कयामत होगी

महफिल तुम्हारी होगी दोस्त भी तुम्हारे होंगे

बस चर्चे हमारे हिंदुस्तान के होंगे।

देश भक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

कितने खुशनसीब हैं वो लोग,

जिनका खून वतन के काम आता हैं।

चिराग जलते है तो जलने दो

आसमां रोशन होता है होने दो

बंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा

अब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो।

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

देश भक्ति शायरी चीन के खिलाफ

अपनी आजादी को कभी खोने नहीं देंगे

जगाई थी जो आग वीरों ने अब सोने नहीं देंगे

खून का एक कतरा है जब तक

इस भारत माँ को अब ना रोने देंगे।

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो.
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो.
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन.
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो,,

दुश्मन के खिलाफ देशभक्ति शायरी

भारत माँ की जय कहना.
अपना सौभाग्य समझता हूँ.
अपना जीना मरना अब सब.
तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ.
भारत माता की जय,,

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा.
ये मुल्क मेरी जान है.
इसकी रक्षा के लिए.
मेरा दिल और जां कुर्बान है,,

Bharat ki Azadi par shayari

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा.
चमक रहा आसमान में देश का सितारा.
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ.
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा Happy Independence Day.

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं.
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं.
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों.
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

Leave a Comment