दोस्तों, आप जानते ही होंगे कि पूरी दुनिया ही क्रिकेट के खेल की दीवानी है. आज हम इसी प्रसिद्ध क्रिकेट के खेल से जुड़ी हुई चंद खेल शायरी आपके सामने पेश करने जा रहे हैं. हमें यकीन है कि आज कि यह रुतबे से भरी हुई क्रिकेट की शायरी सुनकर आपके दिल में भी जरूर क्रिकेट के लिए प्यार जाग उठेगा.
तो आइए साथियों अब आपके दिल में बसे हुए क्रिकेट के प्यार को आजमाएं! ताकि हमारी IPL Attitude shayari की मदद से क्रिकेट के प्यार को पूरी दुनिया को बता सकते हो.
Cricket shayari in Hindi
विश्वास का नाम है धोनी,
टीम में है धोनी तो जीत है होनी
क्रिकेट देखने वाली लड़कियों से दूर रहना क्योंकि
वो अपने बॉयफ्रेंड में विराट कोहली ही ढूँढती है.
मैदान में ”पसीना” बहाते है क्रिकेट के जो खिलाडी,
उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती
थाम लिया है बैट हाथ में, अब तो महा समर होगा, करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी, हर बॉल ”बाउंड्री” से बाहर होगा.
क्रिकेट शायरी
खेल नही यह जज्बा है, एक के बाद एक शृंखला पर कब्ज़ा है, कोहली, रोहित, राहुल सब से एक सा खेला है, भारत मे क्रिकेट, क्रिकेट नहीं ,,करोडो दिलो का मेला है…!!
मेरी बारी आयी तब आधा किलो ढेर था,
तब भी काँप रहे थे विपक्षी क्योकि जिन्दा एक शेर था…!!
जब रिप्लाई किश्तों में आने लगे
समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ.
आईपीएल जब आता है, बहुत मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता, कितना टाइम हो जाता है…!!
क्रिकेट शायरी हिंदी आईपीएल 2024
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है…!!
भारत के लोग जितना खुश क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद नहीं होते है,
उससे ज्यादा खुश पाकिस्तान को हरा कर हो जाते हैं.
World Cup 2023 shayari
शॉट धोनी की हवाई,
और पांड्या की पिटाई
क्रिकेट देखने का मजा बढ़ा देती है.
विश्वास का नाम है धोनी,
टीम में है धोनी तो जीत है होनी.
क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी,
दिमाग आउट हो जाता हे
और दिल अपील करता हे !!
जिन्दगी जीने का मजा तब आता है
जब जीवन में इश्क हो,
और खेल खेलने का मजा तब आता है
जब हारने का रिस्क हो.
इसमें कहा दम था,
हमे तो नो बॉल ने लूटा !!
पैर भी वहा पड़ा,
जहा चुना कम था !!
क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी
आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं.
जिस टीम को जीतना हो मैच,
अगर वो छोड़ दे कैच,
तो दिल में पड़ जाता है दरार,
खो जाता है दिन भर का चैन और करार.
हवा के बिना जी नहीं सकते,
पैर के बिना चल नहीं सकते,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते.