आज कल किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। जिसमे तेवर शायरी, ताने मारने वाली शायरी, खतरनाक system Attitude शायरी को शेयर करके व्यक्ति अपना एटीट्यूड लोगो के साथ शेयर करना चाहता है। जिससे वह अपने रुतबे को मज़बूत कर सके। इसीलिए आज हम आपके लिए जबरदस्त शायरी एटीट्यूड, अच्छी वाली शायरी,
Elvish yadav System shayari
सिस्टम में सिस्टम, सिस्टम में सिस्टम
और उस सिस्टम मे चार नवाब पोश है
फ्री की मलाई कोफ्ता, गरीबों का शोषण
ये सब उनका शौक है।
कमीशन खोरी की मार है जनता को
घुसखोरी की बोनस है जनता को
संडे हो या मंडे कमीशन मिले तो
नाईट भी वर्किंग डे है सिस्टम को ।।
सिस्टम में सिस्टम का जुगाड़ है
स्टाफ के भाई की भी पगार है
जलवा तो देखो स्टाफ के भाई की
ये सब कुछ नहीं तो क्या
सब जुगाड़ है ।।
सिस्टम शायरी
बच्चे-बच्चे पर मुकदमा
बच्चे-बच्चे पर केस है
अरे आँख खोलकर देखो बाबू
यह उत्तर प्रदेश है.
भ्रष्टाचार का बढ़ रहा है मीटर,
कटिया लगाकर चलाते है हीटर,
मुख्यमंत्री जी काम कर रहे है विशेष
पर बेरोजगारी में फंसा है उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने
वाला कुम्भ का मेला मुझे सबसे अच्छा
लगता है. बहुत कम लोग होते है
जो पूरा मेला घूम पाते है.
system status
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.
Elvish yadav shayari
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
Attitude Elvish yadav shayari
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं
म तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है.
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
Big Boss Elvish yadav ott2
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.
system attitude shayari
लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.
System shayari
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
Elvish yadav shayari 2023
तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबो में भी
लोग इजाजत लेकर आते हैं.
जितना तेरे एटीट्यूड का SHOW OFF है
ना छोटे उससे ज्यादा
तो मेरी खामोशी का खौफ है..!
System shayari Elvish yadav
हमसे भीड़ने की कोशिश ना करिए लाडले
अगर हम आग तो तू राख है और एक नहीं
हम दोनों भाई खतरनाक है..!
औकात बनानी पड़ती है लाडले
इंस्टा स्टोरी में बदमाश लिखने से
कोई गैंगस्टर नहीं बनता..!!
अरे हमारी ताकत का अंदाजा तु नहीं लगा पाएगा
और हम तेरे साथ क्या कर सकते हैं
यह तुझे खुद वक्त बताएगा..!!