Good Morning Shayari in Hindi – गुड मॉर्निंग दोस्तों, तो कैसे हो आप उम्मीद करते है सभी सही होंगे तो क्या आप भी Good Morning Shayari in Hindi देख रहे है
आप बिल्कुल सही जगह है यहाँ से आप Good Morning Shayari in Hindi एक ऐसा संग्रह है जिससे आप Mom/Dad, Dada/Dadi, Sister/Brother, Lover/Friends आदि को Share करके आप खुश कर सकते और एक नई सुबह की किरन को जगा सकते है!
Good morning shayari in hindi
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
वादा किया है तो निभायेगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे।
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
ये खूबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो,
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो,
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे,
इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो
खूबसूरत स्वीट सी नींद के बाद,
रात के कुछ सुनहरे लम्हों के बाद,
सुबह के कुछ हसीन सपनों के साथ,
जिन्दगी में कुछ प्यारे अपनों के साथ,
आपको हमारी ओर से नमस्कार
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
शुभ प्रभात
सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो,
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो।
सुप्रभात
Love good morning shayari
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,
आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
थोडे गुस्से वाले
थोडे नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम.
गुड मोर्निंग शायरी
रब से यही फरयाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाय आप को
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम
आपसे प्यार करते हैं।
कभी ये मत सोचना की
याद नही करते हम
रात की आखिरी और सुबह की
पहली सोच हो तुम।
जिस्म और प्यार दोनों ही
एक नारी के रूह में समाए है।
जिस्म तो कोई भी जबरदस्ती पा
लेता है मगर प्यार कोई
किस्मत वाला ही पाता है।
ये रिश्ते हैं प्यार के
ज़िस्म से होने वाला
प्यार तो बस दो पल का होता है
मगर जो प्यार रूह से ही जाए तो
उसको भूल पाना नामुनकिन है।
मेरी ज़िन्दगी की हर एक दिन तेरे लिए
मेरी जिंदगी का हर एक पल तेरे लिए
तुम मुस्कुराते रहो यूं ही हमेशा
यही दुआ करते है हम, हर सुबह तेरे लिए !
शुभ प्रभात
दिल चाहता हैं हर सुबह जगाये तुमको
बड़े प्यार से अपने सीने से लगाए तुमको
जब तुम देर तक सोई रहो तो
हर सुबह प्यारी सी शायरी सुनाकर उठाए तुमको !
गुड मॉर्निंग
चाँद तारो के जहाँ से अब लौट आओ,
हो गयी सुबह अब जाग भी जाओ
सितारों को अब कह दो अलविदा,
और इस नयी सुबह में अपने सजाओं !
गुड मॉर्निंग
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी
तेरी किस्मत का लिखा,
तुझसे कोई ले नहीं सकता।
अगर भरोसा है “रब” पर तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता।
गुजर गई सितारों वाली प्यारी सी रात,
हो गयी प्यारी सी सुबह की नई शुरुआत
उठ जाओ चली गयी रात
कहते है हम आपको शुभ सुप्रभात !
नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरण में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।, ..
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना ये चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।, ..
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे,
पर हमारा मॉर्निंग मैसेज तो आना ही था।,
Best good morning shayari
ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना,
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें,
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
तेरी किस्मत का लिखा,
तुझसे कोई ले नहीं सकता।
अगर भरोसा है “रब” पर तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता।
जिंदगी दो दिन की है।
एक दिन आपके हक में,
एक दिन आपके खिलाफ।
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना।
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ।
Good Morning Shayari Zindagi
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
खूबसूरत होते है वो पल,
जब पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें,
पर अपने तो अपने होते है
भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
New Good Morning shayari
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
लबों पर मुस्कान है, आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ।
जिनके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता है
जब भी किसी की याद आती हैं तो ….
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी
ए सुबह तुम जब भी आओ,
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ,
हर चेहरे पर हँसी सजाओ,हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैला
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नही
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की
तो रास्ते की पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।