Best 100+Happy Chocolate day shayari in Hindi चॉकलेट डे शायरी

Chocolate day Shayari In Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं वैलेंटाइन डे वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते है जिसमें कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं यंग कपल्स मैं इसका ज्यादा क्रेज है सबका प्यार का इजहार करने का अलग अलग तरीका होता है अगर आपको भी मीठा पसंद है तो चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करें और आप किसी से प्यार करते हो तो अपने प्यार का इजहार करें

Happy Chocolate Day Shayari In Hindi

कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यारा हो जाये,
मोहोब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों न आज मीठे में खास हो जाये..

चॉकलेट में जैसे होती है मिठास
हमारे रिश्ते की हैं वैसी बुनियाद..
इमली की खटास की तरह तु
करती रहती है मुझसे फ़रियाद

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए,
चॉकलेट डे का पूरा डब्बा मंगाया है।
!!हैप्पी चॉकलेट डे!!

मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
Happy Chocolate Day

मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो
बदले में चॉकलेट लेलो?
हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
Happy Chocolate Day

चॉकलेट डे शायरी

जो तू चाहे वो तेरा वो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहे हमारी दोस्ती का सील सिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
Happy Chocolate Day

प्यार की मिठास,
हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये
ये दिन तुम्हारे साथ खास।
Happy Chocolate Day

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी,
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जेसी।
!!हैप्पी चॉकलेट डे!!

लम्हे वो कुछ खास होते है
तू जो मेरे पास होती है
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
Happy Chocolate Day

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने क
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे!

Chocolate Shayari 2 line

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर
पुराने MSG तेरे, तू झूठ भी
कितनी सच्चाई से लिखती थी।
हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया.
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा.

कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन है चॉकलेट डे का,
तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये।
Happy Chocolate Day

मैं डेरी हूँ तो तू मिल्क है,
मैं किट हूँ तो तू कैट है,
मैं फाइव हूँ तो तू स्टार है,
वैसे ही मैं स्वीट हूँ तो तू मेरी स्वीटहार्ट हैं !

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरी जैसी

आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ !

Best Chocolate shayari

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
पर मैं करता हूँ प्यार का इजहार

हैप्पी वाला चॉकलेट डे आया है,
तेरी याद को भी साथ लाया है,
आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ए-मन तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पुरा डब्बा मंगवाया है.

बातें मुलाकाते ये छोटी से भेट है,
मिलन का बहाना ये चॉकलेट है,
हर पल मेरा बस तेरे लिए है,
जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है।

लम्हे वो कुछ खास होते है,
तू जो मेरे पास होती है,
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है,
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क की चॉकलेट के रैपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

Chocolate shayari

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नही की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले अकेले डेरीमिल्क खाओगे।

मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है

आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक वार,
चॉकलेट डे पे मैं करता हु प्यार का इज़हार।

प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।

थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
Dairy milk Cadbury बार
चल शुरू हो जा मेरे यार।

दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में,
अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए

चॉकलेट तो खिलाओ,
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ।

Chocolate Shayari GF

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,
तो आप अपने हाथों से खिलाना

मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट

चॉकलेट में है मेरे दिल की बात,
इस चॉकलेट में है तेरा इकरार,
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,
तो ये लो चॉकलेट, हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

किसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है।

Leave a Comment