Best 200+Happy Holi shayari in Hindi / होली की रोमांटिक शायरी

Happy Holi shayari in Hindi:- होली की हार्दिक शुभकामनाएं, होली की शायरी, होली के मैसेज, होली के एसएमएस, होली ड्राइंग, हैप्पी होली एडवांस शायरी होली कोट्स, होली संदेश, होली व्हाट्सऐप स्टेटस और होली की शुभकामनाएं संदेश गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर चल रहे हैं। सभी लोग होली पर शायरी, ग्रीटिंग कार्ड और होली इमेजेज भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो करियर इंडिया हिंदी आपके लिए प्रसिद्द कवि डॉ लविश सांवरिया द्वारा लिखी सबसे बेस्ट होली की शायरी लेकर आयें हैं। जिसकी मदद से आप अपनों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Happy Holi shayari in Hindi

भर जाएं खुशियों से सबकी झोली
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।

रंगो से सबके चेहरे रंग गए
अलग होकर भी
सब एक जैसे हो गए

खुदा करे हर साल चांद बनके आये,
दिन का उजाला शान बनके आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए।

गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़ों पर रंग के छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।

तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी

होली शायरी

नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती

खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।

रंगो के रंग मुबारक हो,
फूलों की खुशबू मुबारक हो,
हमारी ओर से आपको होली मुबारक हो।

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

Holi shayari 2023

त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
होली है आई; होली में दुगना मज़ा है,
यार के संग का! होली मुबारक हो!

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।

राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली।

होली के खूबसूरत रंगो की तरह से,
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से ,
बहुत बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ

होली आयी रंगों की बहार लाई,
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली,
कोई हम से बच न पायेगा ये है,
रंग बी रंगों की होली..होली मुबारक हो!

होली रंग शायरी

होली आती याद दिलाती…
रंगो से तन मन सहलाती..
भीगे भीगे गीत सुनाती..
पिचकारी से रंग बरसाती
Happy Holi

मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ हैं,
मस्ती है ठिठोली है…
बिना मेरे प्यारी जानेमन,
बीवी के क्या सूनी सूनी होली है..

रंग बरसे भीगे चुनर वाली ”
पर पैग लगाकर नाचते हुए ,
हर लौंडा खुद को अमिताभ ही समझता है।

गलियों में निकलो बना के टोली,
हर लड़की की भीगा दो चोली,
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो,
वरना रंग लगाओ और कह दो।

दिलो के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है,
Happy Holi

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें,
रंग बदलने वालो से डरें…
हैप्पी होली इन एडंवास..

होली की रोमांटिक शायरी

होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है.

भर जाएं खुशियों से सबकी झोली
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली
होली की ढेर सारी शुभकामनाए

गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़ों पर रंग के छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।

तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी

रंगो से भी रंगीन जिंदगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी,
कभी ने बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।

Holi Desi shayari 2023

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।

पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,
चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. HAPPY HOLI

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi

होली पर शायरी दोस्तों के लिए

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

Best Holi shayari

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।

खुदा करे हर साल चांद बनके आये,
दिन का उजाला शान बनके आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए।

गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़ों पर रंग के छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।

तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी

Happy Holi shayari gf

खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली

लाल, पीला, नीला, हरा रंग
जब लगे तो चेहरा खिल उठे
यह चेहरा यूं ही खिल खिलाता रहे
हैप्पी होली

लाल रंग सूरज से
हरा रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब से
प्यार का रंग आपसे
हैप्पी होली

दुश्मनी को दोस्ती में बदल दे
रंगो से रंगीन कर दे दुनिया
ऐसा ये होली का त्यौहार है
आपकी होली शुभ और मंगलमय हो

रंग बिरंगी सबसे न्यारी सबसे प्यारी
रंग गुलाल की पिचकारी
सुख समृद्धि लेकर आए यह होली
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है

लाल, गुलाबी रंग है
सूरज की किरणे, चहकती सुबह
अपनों का प्यार, खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार

होली शायरी हिंदी

मिठाइयों से भी मीठे हो जाए रिश्ते
सबका प्यार मिले और ढेर सारी खुशियां मिले
रंगो की उमंग से भर दो खुशियों के पल
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

झूम उठे तन और मन
होली के इन रंगों में
प्रकाश की तरह फैल जाएं
खुशियां आपके जीवन में
इसी दुआ के साथ होली मुबारक हो

होली का त्योहार ऐसे आए
जैसे फूलों की बहार, रंगों की बौछार
अपनों का प्यार, मां बाप का आशीर्वाद
होली मुबारक हो

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. HAPPY HOLI

होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.

Happy Holi shayari Bf

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.

फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
Happy Holi 2023

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का राम-राम भेजा।
happy Holi

खुदा करे हर साल चाँद बन के आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए..
होली मुबारक हो

होली लव शायरी हिंदी

महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.

बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली

हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें

Leave a Comment