Best 101+ Hasi shayari in Hindi | मुस्कुराहट शायरी

कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी की स्माइल इतनी पसंद आ जाती है कि मन करता है पूरी जिन्दगी उन्हें ही देखते रहें। फिर उस मुस्कुराहट के लिए हम वो सब करने लगते हैं जिससे कि उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ सके।आज हमने यहां पर मुस्कुराहट पर शायरी लेकर आए हैं आशा करता हूं कि बहुत पसंद आएगा आपको

Hasi shayari in Hindi

होंठों पे आज हंसी खिल आई है,
प्यार की कीमत अब समझ में आई है,
जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग,
अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है।

खामोश बैठे हैं तो,लोग कहते हैं उदासी
अच्छी नहीं,और ज़रा सा हंस लें तो,लोग
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।

चेहरे की हंसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,
खुद ना रुठो कभी, पर सब को मनाओ,
राज है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ

आपकी हंसी हमे प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमे हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से,जान से भी
प्यारी आपकी यारी लगती है।

हमेशा मुस्कुराते रहिये क्यूंकि परिवार में
रिश्ते तब तक कायम रह पाते है जब तक
हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे.

हंसी शायरी

थोड़ी सी Smile थोड़ी सी Khushi,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,
और प्यारा इंसान कहलायेगा.

एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
हमारे मुस्कान आ जाती हैं.
हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो
बोले कोई प्यार से “श्री राधे राधे”
तो हमारी जान में जान आ जाती हैं.

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये.

जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना
जिन्दगी की जरूरत हैं जिन्दगी को इस
अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग
कहें वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.

खुश रहना मतलब यह नहीं की
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब
यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर
उठ कर जीना सीख लिया हैं.

हंसी मजाक लव शायरी

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.

लोगो से मिलोगे तो मुझे भूरा ही पाओगे अगर
हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे
कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो फिर
तुम बार बार हमसे मिलना चाहोगे।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

हंसी स्टेटस हिंदी

आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें

फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्‍न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।

Hasi funny shayari

गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी।

तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
ऐसी हमारी हर दुआ होगी।

हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा।

मुस्कुराहट शायरी

तुम्हारी मुस्कान से हसीं दुनिया में कुछ नहीं,
कभी भी जिंदगी में तुम उदास होना नहीं,
सबको हमेशा हंसाती रहना,
मुझे बस इतना ही है तुमसे कहना।

चंद लम्हों के लिए ही सही
किसी की मुस्कान बन जाना,
बहुत सुना है तुम्हारी मुस्कान के बारे में,
किसी दिन हमें भी मुस्कुरा कर दिखाना।

जिंदगी हो जाएगी बहुत आसान,
अगर जान लो इसे जीने का सही ज्ञान,
बस मुस्कुराते रहना हमेशा,
क्योंकि यही है एक वरदान।

जिंदगी से कभी शिकायत न करना,
हर मुसीबत की लड़ाई को हंसकर लड़ना,
जीत होगी हर लड़ाई में तुम्हारी,
बस चेहरे पर रखनी होगी मुस्कुराहट पुरानी।

मुस्कुराहट शायरी gulzar 2023

हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।

हमेशा के लिए तुम्हारी मुस्कान बनी रहे,
कामयाबी तुम्हारी शान बनी रहे,
रब इतनी महर करे तुम पर,
बड़े लोगों में तुम्हारी पहचान बनी रहे।

ईश्वर का स्वरूप होते हैं बच्चे,
दिल के होते हैं बहुत सच्चे,
अपनों से दूर हो कर रो देते हैं बच्चे,
प्यार-दुलार करने पर मुस्कुरा देते हैं बच्चे

मासूमियत तेरे चेहरे से झलकती है,
तेरी मुस्कान कुछ तो कहती है,
सच कहूं तो इसे देखे बिना,
मेरी शाम नहीं गुजरती है।

तेरी मुस्कुराहट शायरी

इस मुस्कान को कभी खो न देना,
थोड़ी-सी तकलीफ होने पर रो न देना,
मिले खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
बस मेरा रब से है यही कहना।

जनाब मोहताज नही ये
चेहरा किसी श्रृंगार का
संवर जाती हूं मैं जब तुम्हे
सोच कर मुस्कुराती हूं.!!

जिंदगी तो जीत ही लेंगे
बस चाहत होनी चाहिए
हम भी दिल हार जाएंगे
बस मुस्कुराहट होनी चाहिए !

कभी तो भूलकर गमो में
थोड़ा मुस्कुरा लिया करो
वैसे भी जिंदगी हंसने
के मौके कम देती है..!

चेहरे की मुस्कुराहट शायरी

अपने होठो पर मुस्कुराहट
की कुछ बूंदे छिड़क लेती है
इस तरह वह अपनी
आंखों में बसे दर्द को छुपा लेती है..!

मुस्कुराना ही खुशी नही होती
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही
होती खुद से भी ज़्यादा ख्याल
रखना पड़ता है दोस्तो का क्योकि
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती !

बस एक छोटी सी दुआ है जिन
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!

हमेशा मुस्कुराते रहिये क्यूंकि परिवार में
रिश्ते तब तक कायम रह पाते है जब तक
हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे.

स्माइल शायरी

एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
हमारे मुस्कान आ जाती हैं.
हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो
बोले कोई प्यार से “श्री राधे राधे”
तो हमारी जान में जान आ जाती हैं.

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये.

जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना
जिन्दगी की जरूरत हैं जिन्दगी को इस
अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग
कहें वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.

Leave a Comment