Hug Day shayari in Hindi नमस्कार दोस्तों, वेलेंटाइन डे शायरी में हग डे भी विशेष महत्व रखता है। यह हर साल इस वीक में 12 फरवरी को मनाया जाता है। यहां पर हमने हग डे पर शायरी शेयर की है, जो आपके इस दिन को बहुत ही यादगार बना देगी।
Hug Day shayari in Hindi
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाओ..
Happy Hug Day
लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह राएगी..
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो
गले लगाने पर शायरी
मन ही मन करती हूँ बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ..
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ.
लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह राएगी
तुम दूर हो लेकिन मेरी बाहों में हो,
तुम्हारे होने का अहसास पास है,
इस बार दूर से ही एक दूसरे को लगाते हैं,
गले क्योंकि यही तो है इश्क।
Happy Hug day.
बाँहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।
Happy hug day dear
मजबूती से बाहों में इस कदर थाम,
लूं तुझे,की मेरे इश्क की कैद से तू,
चाहकर भी ना छूट सकें,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY
Romantic Hug day shayari
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।
Happy Hug Day Dear
पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर. . .
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .
Happy Hug Day
मौका भी है मौसम भी.!
हुस्न तेरा बेताब भी है.!!
आ करीब सीने से लगा ले.!
गले मिल सारे गम भुला ले.!!
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
HAPPY HUG DAY.
प्रेमिका की बाहों में शायरी
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।
HAPPY HUG DAY
देख के तेरा हसीं चेहरा,
ख़ुशी से फूल जाती हूँ,
आके बाहों में तुम्हारी,
सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day dear.
तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
सीने से लगाने वाली शायरी
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार, मौका है
खूबसूरत आ गले लग जा मेरे यार…!!
Wish U Happy Hug Day
हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो…!!
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो…!!
Happy Hug Day My Love
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊँ…!!
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया
के रास्ते बहुत कमजोर है…!!
प्रेमिका की बाहों में शायरी
लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता…!!
Happy Hug Day My Love
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है…
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो…
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो…!!
Happy Hug Day My Love
तेरी मोहब्बत कि तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी
के लिए भी दुआ नही मागते…!!
Happy Hug Day
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो…!!
Happy Hug Day Dear
Tight hug Shayari in Hindi
पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर…!!
Happy Hug Day
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…!!
Happy Hug Day Jaan
एक बार मेरे दिल को छूकर तो देख
इस धड़कन को एक पल सुनकर तो देख
लौटने का इरादा बना न पाएगी
एक बार गले लगके दो देख
Happy hug day
हर रोज़ गले लग कर कहती हैं यह हवाएं
ठहर जाओ ज़रा रखती हैं यह हवाए
तेरे जिस्म को छूकर आती है यह हवा
हवाओं का है इशारा कि हम वापस चले आएं
कास एक सुबह ऐसी आये,
हम तेरे बदन में समा जाएँ,
एक मैं हूँ और बस एक तुम,
और दुनिया सारी वही ठहर जाए।
बाहों पर शायरी
बदन के बीच अब दूरी न आये,
सीने से लगालो कोइ इच्छा अधूरी न जाए
एक ही इनायत एक ही आशा,
बदन की छाओं में तेरे, सारा जीवन गुजर जायें।
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूँ ।
तुम्हारी बांहों में हमें,
जन्नत मिल गई सारी,
खुदा से बोलू की अपनी,
जन्नत अपने पास ही रख।
मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचौन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।