Best101+King shayari in Hindi | बादशाह शायरी शायरी

अब राजा सिर्फ़ नाम के रह गए है क्योकि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है यहां का हर व्यक्ति राजा है आपकी सोच ही आपको रॉयल और किंग बनाता है अपनी सोच और शायरी को रॉयल बनाये और इस पोस्ट को पूरा पढ़े दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये हैं। किंग शायरी का सबसे बेहतर कलेक्शन, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। भारत के विभिन्न हिस्सो में आज भी राजा-महाराजा के वंशज रहते हैं इनका रहन-सहन बड़ा ही रॉयल होता है।
यह किंग शायरी आपके एटीटयुड को बेहतर तरीके से बयां कर सकती है। आज की पोस्ट किंग शायरी हम आपके लिए लाए हैं

King shayari in Hindi

खुलेआम दहाड़ कर
जंग का आगाज करते है
शेर अपनी ताकत से
जंगल पर राज करते है..!

कोई राजा महाराजा
नही बनना हमे
आपके दिल में
राज करना है हमे..!

हारना हमारे रक्त में नही
हम जीतने के आदी है
गर्व है हमें काबिलियत पर
हम तो सम्राटवादी है..!

बेटा किंग हैं हम बड़ी शान से जिंदगी जीते है
तुझ जैसे लोगो को हम अपने जूते
की नौक पर रखते है !!

कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी
तकदीर के धागे
की अच्छे अच्छे को झुकना
पड़ेगा मेरे आगे

किंग शायरी

हमें तो अपनों ने लुटा
गैरों में कहाँ दम था
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़
दी थी जिसका नाम यम था

बगावत के लिए इजाजत की जरूरत
नहीं रोक सके शेर को उतनी तुम
कुत्तो में ताकत नहीं !!

मुश्किलों से डर के भाग जाऊ
इतना में कायर नहीं अपने फायदे के
लिए मै लोगो की चाटू ये मेरा उसूल नहीं !!

बेटा रॉयल जिंदगी जीते हैं
तेरी तरह किसी के आगे हाथ फैलाकर
भीख नहीं मांगते है !!

अभी तो अच्छ लोगोँ का राज
में दुनिया मेँ
जब कमीनो की बारी आयेगी तो
बादशाह हम होंगे !!

बादशाह शायरी

शेर को सवा शेर कही ना कही
ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो
बचपन से ही शिकारी है !!

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की
पुरानी किताबों को
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो
किसी को पता नहीं !!

पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा
उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप
भी अपना गुलाम बनेगा !!

महाराजा शायरी

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल
ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़
कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!

सुधरी है तो बस मेरी आदते
वर्ना मेरे शौक वो तो आज भी तेरी
औकात से ऊँचे है !!

सिर झुकाता हूँ सिर्फ भगवान के सामने
हर कोई सिर झुकाता है मेरे
पहचान के सामने !!

King shayari 2 line

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो जमीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।

राजा शायरी

जलने लगा हैं जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा।

मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ,
तू सिर्फ मेरी हैं ये बताने आया हूँ।

अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे,
हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे.

King shayari 2023

जन्मकुंडली में शनि
दिमाग में मनी
और हमसे दुश्मनी
तीनों ही हानिकारक है.

किसी को ऐटिटूड दिखाना
मेरी फितरत नहीं है,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए
इतनी किसी में हिम्मत नहीं है.

अजीब सी आदत और
गजब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफ़रत हो
बहुत शिद्द्त से करता हूँ.

अपना टाइम जरूर आएंगे
उन लोगो को गलत साबित करना है
जिसने कहाँ था तुमसे ना हो पाएगा।

राजा शायरी 2023

ओये तू गुंडा तू बदमाश हम तो
सरीफ है मेरे भाई, बाकि कभी
उलझ कर देख लाइए।

मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए

एक आएगा दिन वो भी,
जब करेगी तारीफ दुनिया,
भाई क्या बॉडी बनाई है !

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए !
धक-धक तो Royal Enfield
भी करता है

थोडा सा Attitude भी जरूरी है,
जीने के लिए !
ज्यादा झुक के मिलो तो दुनिया,
पीठ को पायदान बना देती है !

किंग शायरी एटीट्यूड

हम 15% Battery Warning को सीरियसली नहीं लेते हैं,
तो किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है

इतना Attitude न दिखा,
जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है

दुनिया हमें क्या दिखाएगी,
हम दुनिया को दिखाने आये हैं,
क्या होता है Attitude यारों,
ये सबको सिखाने आये हैं !

किंग स्टेटस

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
हमें क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे।

तुम गर्दन झुकाने की बात करते हो,
हम वो है जो आँख उठाने
वालो की गर्दन प्रसाद में बाट देते हैं।

सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया।

तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे,
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर,
और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते।

बेटा रॉयल जिंदगी जीते हैं
तेरी तरह किसी के आगे हाथ फैलाकर
भीख नहीं मांगते है !!

जो मुझे समझ सके ऐसा कोई शक्श
नहीं जो मेरी होड़ कर सके ऐसा
मयिकालाल अभी तक पैदा हुआ नही !!

जिद्दी तो हम बचपन से है ओर इतने जिद्दी हैं की
जो किस्मत में लिखा नही वो भी
हासिल कर के ही मानते हैं !!

किंग खतरनाक शायरी

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की
पुरानी किताबों को
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो
किसी को पता नहीं !!

पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा
उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप
भी अपना गुलाम बनेगा !!

जिन लोगो को लगता है मै कुछ नहीं
बनूँगा उन लोगो को ही सबसे पहले मै
अपनी कामियाबी की दावत में बुलाऊंगा !!

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल
ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़
कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!

जब मुझे ठोकर लगती हैं तब भी
लोग मुझसे जलते हैं
कहते हैं ये शख्स तो तज़ुर्बे में भी
आगे निकल गया !!

Leave a Comment