राधा और कृष्णा की अनन्त प्रेम कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे आकर्षक में से एक है। जो दैवीय जोड़े के बीच शक्तिशाली बंधन का प्रतीक है। इस लिए नाज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Radha krishna shayari in Hindi में लेकर आये है। उम्मीद है के आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
Krishna shayari in Hindi
फूट चुकी है किरणे
सूरज की हो गई है भोर
ढूंढने लगी है राधा अपने
कान्हा को चारो और.
आकर्षण वाला प्रेम कभी भी हो सकता है
परन्तु समर्पण वाले प्रेम को पाने में पूरा
जमाना बीत जाता है।
किसी को हासिल कर जाना प्यार तो नहीं,
अगर सिर्फ हासिल करना ही प्यार होता
तो कृष्ण जी के साथ राधा जी की नहीं
रुक्मणि जी का नाम लिया जाता।
बाल कृष्ण शायरी
जीवन में समय चाहे जैसा भी समय हो अपनों
का साथ बड़ा आवश्यक होता है सुख हो तो
बाट जाता है और दुःख हो तो बाट जाता है।
कृष्णा जी के पास गोपियाँ तो बहुत है
पर कृष्णा का मन राधा के सिवा कहीं
लगता ही नहीं। जय श्री राधा कृष्ण।
यदि प्रेम को पाना है तो मन को खली करना होगा
अपनी इच्छा, अपना सुख सब त्याग कर समर्पण
करना होगा अपने मन से व्यापार हटा दो तभी प्यार
मिलेगा और मन प्रसन्न होक बोले राधे राधे।
राधा कृष्ण की प्रेम की शायरी
प्रेम सबसे कठिन शात्र है और सबसे सरल भी
प्रेम तो दो लोगों के एक होने के दिल से टूटना है
विराहा की तपन में बढ़ता है और आंसुओं से फैलता
है और ये विधालय का नहीं ह्रदय का शात्र है।
जिन संबंधों में कोई नोक झोक नहीं कोई रूठना
मनाना नहीं कोई छोटी मोती लड़ाईया नहीं वो
सम्बन्ध केवल और केवल मस्तिक से निभाया जा
रहा है मन से नहीं तो इस तो इस मन से प्रेम कीजिये।
कृष्ण की प्रेम भरी शायरी
राधा ने कृष्ण से पूछा के अपने मुझ से शादी क्यों
नहीं की तो कृष्ण ने जवाब दिया की शादी तो दो
लोग के बिच होती है हम दोनों तो एक हाना।
राधा ने कृष्ण से पूछा के प्रेम का असली मतलब
क्या होता है तो कृष्ण ने हंस कर जवाब दिया के
जहाँ मतलब होता है वह प्रेम नहीं होता।
मुझे राधा के किरोध से ही नहीं राधा के हर
भाव से प्रेम है अब यदि में राधा से ही भेहभित
रहने लगा तो भला प्रेम किस से करूँगा।
कृष्ण की दर्द भरी शायरी
प्रेम का दावा बहुत लोग करते हैं किन्तु
प्रेम की शक्ति केवल उन्हें प्राप्त होती है
जो बिना किसी के भय के प्रेम निभाने का
साहस रखते है राधे राधे।
इंसान हँसता तो सबके सामने है लेकिन रोटा
उसी के सामने है जिस पर उसे खुद से ज्यादा
भरोसा होता है।
मैं भगवान को मन के
मंदिरो में ढूंढता रहा
वो इंसानो के रूप में आकर
मुझे राह दिखाता रहा..!
मीरा का कृष्ण प्रेम शायरी
एक शिक्षित मनुष्य
अपनी जिंदगी को ही
नही बल्कि सोसाइटी
को भी बदल सकता है..!
अहंकार, ईर्ष्या और क्रोध
मनुष्य के सबसे बड़े शत्रु है
यह इंसान के गुणों
को नष्ट कर देता है..!
अपनी सोच और नियत
को हमेशा अच्छी रखिए
फिर आपके सारे कार्य
सही सिद्ध होंगे.
कृष्ण प्रेम शायरी
आपका करीबी मित्र कैसा है
यह सबसे ज्यादा जरूरी है
क्योंकि यही आपको जिंदगी
की सही परिभाषा बताता है..!
जिंदगी में सफल होने के लिए
अपनों से दूर रहना ही इंसान
के लिए अति आवश्यक है..!
जिस इंसान की सोच
सकारात्मक दिशा में
होती है उसकी जिंदगी में
खुशियां ही खुशियां होती है..!
Krishna Bhagwan Birthdays shayari
राधा की मोहब्बत के
बिना कान्हा अधूरे है
राधा की मोहब्बत
से ही श्याम पूरे है..!
तेरी मोहब्बत में कान्हा
मैं हद से गुजर जाऊं
तेरे दिल में बस कर मैं
हमेशा के लिए तेरी हो जाऊं.
सच्चे मन से की गई
प्रार्थना प्रभु अवश्य
सुनते है क्योंकि वह
हमारे दिल में बसते है..!
बंसी वाले की शायरी
जिंदगी में सफल होने के लिए
अपने काम से प्यार होना चाहिए
तभी आप उस कार्य में सफल होंगे..!
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर…
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो….
कृष्ण भक्ति शायरी Status
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
जानते हो फिर भी अंजान बनते हों
इस तरह क्यों हमें परेशान करते हों
पुछते हो तुम्हें क्या क्या पंसद है
जबाब खुद हो फिर भी सवाल करते हों
पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो कुछ राधा सा
दोनों ही है कुछ पूरे से
दोनों में ही वो कुछ आधा सा
जय श्री कृष्णा
नटखट कृष्ण शायरी
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्णा,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा..
जय श्री राधेकृष्णा…
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
किसी की सूरत बदल गई
किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
कृष्ण भक्ति कोट्स
राधा कहती है दुनियावालों से
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया
गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
मटकी तोड़े, माखन खाए
फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये
श्री कृष्ण के अनमोल वचन
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं
मत रख अपने दिल में
इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता.
भगवान श्री कृष्ण अनमोल वचन
राधा-राधा जपने से
हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वो नाम है
जिससे कृष्ण को प्यार
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहन किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो