Best 101+Kushwaha shayari in Hindi | कुशवाहा जी स्टाइलिश शायरी 2023

Kushwaha shayari in Hindi

वापस आ गए है अब

भोकाल मचाएंगेस

बेटा जितना तूने सो

रखा है यह कुशवाह उस से भी आगे जाएंगे

कुशवाह वह है जो

 प्यार में जन्नत दिखा

सकता है और नफरत

 में औकात भी

ऊंची पहोच के नही

लाडले ऊँची सोच

के फैन है हम कुशवाह

उस मुकाम पे कुशवाह का

 चिराग जलता है

जहाँ पहुँच के हवाओ

का दम निकलता है

कुशवाहा शायरी

भूल मत कुशवाह भी शेर है

 कुछ और नही बस कुशवाह के

दहाड़ने की देर है।

तू जिसके भी साथ है

खुश रह क्योंकि इस कुशवाहको

 घण्टा भी फर्क नही

पड़ता तेरे होने या न होने से..।

सामने कुछ और पीठ

पीछे कुछ और कहते है

 इस कुशवाह के आस पास कुछ

ऐसे कुत्ते रहते है

जलना जलाना ये सब

फ़िज़ूल है अपने काम

मे मस्त रहो ये कुशवाह का उसूल है

मौर्य शायरी

लोगो को तो इस

 बात की खाज है

कुशवाह की ज़िंदगी मे तो

कुशवाह का ही राज है

पढ़ते क्या हो आंखों में

 मेरी कहानी

ATTITUDE में रहना तो

 इस कुशवाह की आदत है पुरानी

इस दुनिया मे रहना अ

गर एक जंग है तो

होने दो कुशवाह कौन सा रा

वण से कम है

दुश्मनी तो हम भी

निभा लेंगे बेटे हम को

नसा सरीफ है फिर ते

रे घर वाले हाथ जोड़ते फि

रेंगे छोड़ दो कुशवाह

साहब हम गरीब है

कुशवाहा शायरी हिंदी

समझा दो उन समझदारों को, कि
बदमाशों की गली में आज भी दशहत
हमारे नाम की ही है.

कोशिश सभी ने की मगर राज हर
किसी का नहीं हुआ Attitude दिखाना
सब को आता है मगर अपने जैसा
अंदाज़ हर किसी का नहीं हुआ.

हथियार तो बस शौक के लिए रखे हैं
वरना खौफ फैलाने के लिए हमारा
नाम ही काफी है.

वो मुझे जिन्दगी जीने का तरीका बता रहें हैं,
जिनकी खुद की औकात मेरे Attitude
के भी बराबर नहीं है.

Kushwaha attitude Shayari

रोज़ रोज़ जलते हैं ,
फिर भी खाक़ न हुए ,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी ,
बुझ कर भी राख़ न हुए।

हर उलझन के अंदर ही
उस उलझन का हल मिलता है,
कोशिश करने वालों को ही
एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।

खुद की हैसियत
नही है नजरे मिलाने
की और बात करते
हो डॉन बनने की..!

उम्र पर मत जाइए
जनाब वह तो एक
संख्या है दम पूरा
सिस्टम खिलाने
का रखते हैं..!

छोरी ने कहा पागल हो आप मैने कहा
सिर्फ आपके लिए वरना औरो की तो इतना
कहते ही सांसे रुक जाती है !

Kushwaha attitude Shayari 2023

तुझे क्या लगता है तेरी स्माइल पे मै
फिसल जाउंगी बाइक की राइडर हूँ
पगले कट मार के निकल जाउंगी !

बदमाशी की बात मत कर साले
वो तो लडाई झगडे छोड रखे है
नही तो तेरे जैसे Bhai को
तो हम बिना कोई कसूर के पीट देते है !

कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं
की हर गैंग का आदमी
इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते

बात दोस्ती की होगी तो
दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा
ऊँगली मुझ पर उठाई तो
उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा !

कुशवाहा जी स्टाइलिश नाम

बदमाश तो हम जन्म से हे,पर कभी कोई
BADMASHI दिखाई नही,जिस दिन
Badmashi देखा दी,उस दिन लोगो
का घर से निकलना मुश्किल हैं.

मेरा वजूद नहीं किसी तलवार
और तख्तो-ताज का मोहताज
मै अपने हुनर और हँसी से लोगो
के दिलो में राज करता हूँ

खून में उबाल वो आज
भी हमारा खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं
हमारे तेवर की दिवानी है

गले में सोना. टेशन में रोना, प्यार
में गम और तेरे Group में हम
फेमस हैं यार।।

हम attitute भी दिखाना जानते हैं
और तेवर भी पर मुसीबत आने
पर भाईगिरी भी दिखाना जानते हैं.

कुशवाहा शायरी 2023

भाई को शान से जीने का शौक है
वो तो भाई जिएगा बस तू अपना
देख तेरा भाई हमेशा चमकते रहेगा

दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले दुशमनो को अपनी
भाईगिरी दिखानी पड़ती हैं.

इतना ज्यादा भी Attitude मत दिखा
darling, तेरी जवानी से ज्यादा तो,हमारे
तेवर ही गर्म हैं।

अभी उड़ने दो इन कबूतरों को,
जब हम आएंगे तो आसमान खुद
बा खुद खली हो जायेगा।

Leave a Comment