चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,ये दिवाली
को एक अलग अंदाज से मनाओ.
पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको.दीवाली मुबारक हो.
दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार.
दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,घर पर सदा लक्ष्मी
मां का आगमन रहे।
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,सबको
गले लगाना, सबको गले लगाना.