Top 101+ Maa shailputri shayari शैलपुत्री माता शायरी

Navratri: का दिन सबसे पवित्र दिन हैं और इसी दिन से नवरात्री की शुरुआत होती हैं. और आज के प्रथम दिन माँ मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती हैं.
आदि शक्ति माँ का प्रथम रूप शैलपुत्री का हैं. माँ जन्म पर्वतराज हिमालय के घर में पुत्री के रूप में हुआ और इसी कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा. शैल का अर्थ होता है. माँ की सवारी वृषभ हैं, माँ के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प है.Maa shailputri shayari
माता कि सवारी वृषभ हैं और इसलिए माँ को वृषोरूढ़ा और उमा के नाम से भी जानते हैं. माता के  दाहिने हाथ में जो त्रिशूल हैं वो अपने भक्तो की रक्षा और अभयदान देता हैं वही पापियों का सर्वनाश करता हैं.
माँ के बाएं हाथ में शुशोभित कमल का पुष्प  ज्ञान और शांति का प्रतीक है. माँ का यह प्रथम रूप जीवन में स्थिरता और दृढ़ता का प्रतीक माना जाता है.

Maa shailputri shayari

सन्नन सन्नन जाए रे जिया गरबे की रात में चूड़ी खनकाई तूने आधी ही बात में सन्नन सन्नन जाए रे जिया गरबे की रात में चूड़ी खनकाई तूने आधी ही बात में

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।

पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।

समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी

शैलपुत्री माता शायरी

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी

माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!

हे माँ.! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

First Day Navratri shayari

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं

 

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
आप सभी को शुभ नवरात्रि।

 

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी का जयकारा लगाएं,
बड़ा अच्छा लगता हैं।

 

शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि की बधाई

Durga puja First Day shayari

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

माँ का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि। जय माता दी।

घरों मे माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह
सुख-शांति का वास हो

माँ दुर्गा हमें सर्वश्रेष्ठ बनने का
साहस-इच्छा-धैर्य प्रदान करें
और उनकी असीम कृपा हम पर बनी रहे।
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं

Mata shailPutri shayari

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम है
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना मे शांति है

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो

दुर्गा पूजा शायरी

पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ,
शुभ नवरात्रि

Mata Rani shayari

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्री का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है

Shailputri status

हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

अवतार पालन हार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सब की रक्षा का अवतार है माँ,
नवरात्री की शुभकामनाएँ

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी “माँ”
कैसे बताऊ इस दिल की आरजू
इसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है

Leave a Comment