हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग हमेशा साथ रहने के वादे के साथ अपने प्यार और जीवन का इजहार करते हैं। इस पोस्ट में हम कुछ प्रॉमिस-योग्य उद्धरण साझा करने जा रहे हैं जिनका उपयोग आप अपने साथी को वादा करते समय कर सकते हैं। ये कोट्स यकीनन आप दोनों को पहले से ज्यादा करीब लाएंगे।
Promise Day shayari in Hindi
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
Happy Promise day
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।
Happy Promise day
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा
हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।
Happy Promise Day My Love
ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे शायरी
कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा।
Happy Promise Day
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ।
Happy Promise Day
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
हैप्पी प्रॉमिस डे
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बानी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
हैप्पी प्रॉमिस डे पर शायरी
तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा कि
करना पड़ा दोस्ती का वादा।
Happy Promise Day My Friends
मैं एक हाथ से सारी दुनिया
के साथ लड़ सकता हुं
बस मेरा दुसरा हाथ
तेरे हाथ मैं होना चाहिए
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा
इरादा है तेरे संग प्यार का
दिल है बच्चा प्यार है मेरा सच्चा
रखूँगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे।
Happy Promise Day
Romantic promise Day shayari
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है तुझसे तुम्हें अपना बनाऊंगा,
मेरे जीवन का सलौना सपना बनाऊंगा,
इश्क किया है तो निभाएँगे उम्र भर,
है इरादा की तुझे अपना खुदा बनाऊंगा।
Happy Promise Day
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
वादा करो तो उसे पूरा करो,
इरादा करो तो उसे पूरा करो,
कोई भी काम अधूरा ना करो,
प्यार करो तो उसे पूरा करो…
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में,
गम रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम..!
रोमांटिक प्रॉमिस डे शायरी
सोचता था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा..!!
तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की..!!
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बानी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा,
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊंगा.
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो..!
मेरा प्रॉमिस है बाबू,
वक़्त अच्छा हो या बुरा,
हमेशा आपके साथ रहूँगा.
2 line promise Day shayari
7 जन्मो तक साथ देने का वादा करते है
मेरी जान हम ज़िन्दगी भर साथ निभाने का वादा करते है
ज़िंदगी में बहुत से इंसान ऐसे भी होते है
जो वादे नहीं करते लेकिन निभाते ज़रूर है !
ना जाने कितनो से वफ़ा के वादे कर रखे है तूने
रोज़ एक नया इंसान मुझसे तेरा नाम पूछता है !
मैं तुमसे सारी ज़िन्दगी लड़ाई करूँगा
पर कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ूंगा !
2 लाइन प्रॉमिस डे शायरी
एक दूसरे से वादा कर लिया सदा रहेगी यारी अपनी
ज़िन्दगी रहे या ना रहे पर सलामत रहेगी दोस्ती अपनी !
एक वादा अपने माँ बाप से भी कर लेना
की कभी उनका साथ नहीं छोड़ोगे !
साथ रहने की Formality नहीं
साथ निभाने का Promise है !
मैं तेरा हाथ चाहती हु, मै तेरा साथ चाहती हु
बहो में तेरे रहना मैं दिन और रात चाहती हु !
मैंने कब तुमसे मुलाकात का वादा चाहा
मैंने दूर रहकर भी तुझे खुदसे भी ज़्यादा चाहा !
Love promise Day shayari
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
दिल करता है ज़िंदगी तुझे दे दूं,
ज़िंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं।
Happy Promise Day.
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा,
मेरे दिल की हर धड़कन बस तुम्हारी हैं,
तुम्हारी मेरी जान, हैप्पी वादा डे।
HAPPY PROMISE DAY
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे।
Happy Promise Day
Love promise day shayari Gf
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
नकारेंगे किसी से वादा पर क्या करे ?
दोस्त मिला इतना प्यारा की करना
पड़ा दोस्ती में साथ रहने का वादा।
HAPPY PROMISE DAY
प्रॉमिस डे वाले दिन आज,
मेरे हाथ में अपना हाथ थमा दो,
चलो कर लो तुम मुझसे शादी,
या साथ में मरने वाला वादा निभा दो।
HAPPY PROMISE DAY.
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा,
हैपी प्रॉमिस डे।