हर एक इंसान के जीवन में परिस्थितियां कभी एक जैसी नहीं होती कभी खुशियों का पल होता है तो कभी जिंदगी में दुख भी आते हैं हर एक इंसान अपनी खुशियों को दूसरे के साथ शेयर कर पाता है लेकिन प्राय लोग अपने दुख को सबके सामने व्यक्त नहीं कर पाते जिसके कारण वे अपने दुःखो के बारे में सोचकर और भी ज्यादा दुखी हो जाते हैं अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने जीवन की परिस्थितियों को लेकर दुखी है या किसी अपने ने आपको Heart किया है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन sad zindagi shayari in Hindi लेकर आए हैं इन सैंड ज़िंदगी शायरी की सहायता से आप अपने दुख को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं और अपने मन की भावनाओं को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं
sad zindagi shayari
ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है, और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता, और जो गलत है वो सही क्यों लगता, सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है I
ना कहीं ठहरना है और ना किसी से मिलना है
दुनियां में आये है
तो अपने हिसाब से घूमना है और चले जाना है
आप कितनी रफ़्तार से चल रहे है, उससे ज्यादा जरुरी है की आप सही दिशा में चल रहे है या नहीं
ज़िंदगी को गणित की तरह समझने में लगे हुए है, इसकी शुरुआत और अंत ढूंढ़ ने में लगे हुए है, हर किसी के नजरों में खुद को बेहतर बनाने में लगे हुए है, ना जाने क्यों हम अपने आप को समाज के हिसाब से ढलने में लगे हुए है
सैड जिंदगी शायरियां
ज़िंदगी और अपनों के कुछ सवालों का हल करना है, लेकिन अभी अभी पता चला की सब को एक न एक दिन मरना है। किसी के सवालों का पता नहीं, लेकिन अब संभालना चाहता हूँ, बिन रुके चलना चाहता हूँ I
मैं कैसे बदल जाऊं, खुद के साथ चलना चाहा पर नहीं चल सका, अब वक्त मिला है तो मुझसे कहती है, अब थोड़ा और वक्त निकाल ले ज़िन्दगी
उदास जिंदगी शायरी status
अब क्या कीमत लगाऊं मैं जिंदगी खुद की
जब पेड़ से गिरी पत्तियां भी
रद्दी के भाव नही बिकती..
मुस्कुराहट बयां करती है
हकीकत ऐ जिंदगी
गमों को साइड रखकर
जीना ही है जिंदगी..
sad zindagi status
मेरी जिंदगी है अजनबी सी अजीब सी जुस्तजू है
बस छोटी ख्वाहिशो को पाने में
सुकून की नींद छोड़ी है..
थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना
ए जिंदगी अब किसी से उम्मीद नही
रही हमें इस फरेबी जमाने में.
एक वक्त था जब जिंदगी जीने का शौक था
एक वक्त ये है सोचते है
कट जाये तो इतना ही बहुत है.
ए जिंदगी
नसीहत गिरते पत्थरो को
रुकने की मूर्ख ही देता है
बारिश की बूंदों को भी अपने
अंजाम का पता होता है.
4 दिन की जिंदगी शायरी
वक्त के साथ-साथ लोगो
की राय भी बदलती रहती है
कभी अपनो को लेकर
तो कभी लाइफ को लेकर.!
आजाद नही कोई
यहां सबके अपने गम है
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है
मगर आंखें सबकी नम है..
थक गई है जिंदगी हम हो गए सैड shayari
जिंदगी रोज इंसान को
जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की
तरक्की निश्चित होती है
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी
परेशान जिंदगी शायरी
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
उदास जिंदगी शायरी
उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई,
चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई,
हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना,
लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई।
कभी किसी को इतना सताया न करो,
अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,
जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो,
उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो।
प्यार मोहब्बत तो सब करते है,
इसको खोने से भी सब डरते है,
हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है,
हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है।
दर्द उदास जिंदगी शायरी
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने।
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status
गलत वो तीसरा इंसान नहीं जो तुमसे बात करता है गलत तुम हो जो से बात करने का मौका देते हो बहुत छोटी सी जिंदगी है अपनी यार तीन दिन उसने बर्बाद कर दिए एक दिन मेरे मरने का है खुद को बेहतर बनाने में हर रोज कुछ ना कुछ छूट जाता है किया जो वादा तुझसे जिंदगी हर रोज वो टूट जाता है. इश्क कोई पड़ाव तो नहीं लेकिन तू मेरी मंजिल जरूर है मिलो के फासले तय करके भी लगता है तू अभी भी दूर है. मेरे इश्क का सफर कुछ इस तरह टूट गया जो भी दिल के करीब आया वो आगे चलकर छूट गय