Top 101+ Sai Baba shayari साईं बाबा स्टेटस

आज हम साईं बाबा के भक्तों के लिए Sai Baba shayari in hindi का एक पूरा संग्रह लाए हैं। साईं बाबा का नाम लेते ही दिल खुश हो जाता है। साईं बाबा अपने भक्तों को हमेशा अच्छा सोचने और सभी के साथ सद्भाव से रहने के लिए कहते हैं। साईं बाबा ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। वे सभी को एक ही नज़र से देखते थे। उन्होंने हमेशा इंसान को सही रास्ता दिखाया है। साईं बाबा कहते हैं – सबका मालिक एक ही है। तो आज हम साईं बाबा के भक्तों के लिए साईं बाबा के अनमोल वचन लेकर आए हैं और उनके बारे में भी बताएंगे।
साईं बाबा का जन्म 1838 शिरडी में हुआ था। वे एक फकीर, गुरु और योगी थे। साईं बाबा के पिता का नाम परशुराम भुसारी था और उनकी माता का नाम अनुसूया था, जिनको गोविंद भाऊ और देवकी अम्मा के नाम से भी जाना जाता था। उनके भक्तों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया।15 अक्टूबर 1918 (दशहरा के दिन) को बाबा ने शिरडी में समाधि ली। उन्होंने पहले ही इशारा कर दिया था कि वे दुनिया को छोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा धरती छोड़ने का सबसे अच्छा दिन है। वे आम लोगों के बीच रहकर एक साधारण जीवन जीना पसंद करते थे।
तो दोस्तों आइये देखते हैं

Sai Baba shayari

जो कल था उसे भूल कर तो देखो,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही संवर जायेगा,
एक बार साईं का नाम बोल कर तो देखो.

दिल की धड़कनों को थोड़ा थाम कर देखो,
जरा सब्र से काम तो लेकर देखो,
जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कराहट,
जरा दिल से साईं का नाम तो लेकर देखो.

किस्मत में जो न लिखा हो
वो भी मिल जाता हैं,
साईं के आशीर्वाद से इस दुनिया में
सब कुछ मिल जाता

साईं के दर पर ना कोई अमीर
ना कोई गरीब होता हैं,
साईं के दरबार में आने वाला
हर इंसान बड़ा खुशनसीब होता हैं.

साईं बाबा शायरी

जो खोया है,तू वो सब पाएगा
उससे ज्यादा और बेहतर पाएगा
भरोसा रख अपने साई पर
तेरा भी एक दिन जरूर आएगा

पारस छुए जो लोह खण्ड
कनक रूप सुहाये,
मेरे “साईं” छुए जो पत्थर भी
तो वो पारस हो कहलाये

बाबा की तारीफ करूँ
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में ढूंढ लेना
मेरे साई जैसा कोई और नहीं

जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता है, राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता है,
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो, जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता है।

साई बाबा SMS हिंदी

चलना साथ साथ बाबा मेरे
राहो में अगर गिर जाऊं कहीं
उठा लेना बाहों में।

साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता
चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा
तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा.

दीवाने तेरे लाखों बाबा
पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों
पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में हैं

शिरडी वाले साईं बाबा
तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली
लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी हैं

साई बाबा सुविचार

जो करता विश्वास तुम पर बाबा
आता शरण में जब कोई आपकी बाबा
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर
फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर हैं

शिर्डी वाले साईबाबा
मला तुमच्या दराने यायचे आहे.
ओठांवरही जोड आहेत, डोळ्यातही अश्रू आहेत.
बाबांना म्हणा ही सावली शिर्डी आहे

Sai baba Quotes in hindi

साई बाबा शायरी मराठी
तू मला किती वेळा स्पर्श करतोस
स्वप्न होऊन माझा साई राम
हे जग पुन्हा का म्हणते माहीत नाही
की तू माझ्या जवळ नाहीस, माझ्या साई राम

दिल की धड़कनों को थोड़ा थाम कर देखो,
जरा सब्र से काम तो लेकर देखो,
जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कराहट,
जरा दिल से साईं का नाम तो लेकर देखो.

श्याम बाबा शायरी हिंदी

साईं के दर पर ना कोई अमीर
ना कोई गरीब होता हैं,
साईं के दरबार में आने वाला
हर इंसान बड़ा खुशनसीब होता हैं.

साईं के दरबार में
दुनिया बदल जाती है,
लेता जो भी दिल से बाबा का नाम
एक पल में उसकी
तक़दीर बदल जाती है.

Sai baba

बाबा की तारीफ करूँ
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में ढूंढ लेना
मेरे साई जैसा कोई और नहीं

सबसे प्यारा है साईं तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना, सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।

साई बाबा Quotes in Hindi

बाबा तुम्ही सोबत असल्यानंतर जगाच्या नाराज होण्याची भीती वाटत नाही
सगळे सोबत असो अगर नसो तुमची सोबत माझं मन सोडत नाही

जिथं जिथं माझं मस्तक झुकतं
तिथं तिथं बाबा तुमचे पाया असावेत
या जगण्यात अजून काही नको माझ्या प्रत्येक क्षणात साई तुम्हीच माझ्यासोबत असावेत

Sai baba shayari 2023

छू जाते हो मुझे कितनी ही बार
ख्वाब बनकर मेरे साईं राम
ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं
के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम हैं

कोई जमाने के लिए पागल होता हैं, कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं..!!

शिरडी साईं बाबा Quotes

तुम बिन जीवन जहर हैं साईं तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई,

बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो..!!

भाग्य के दरवाजे पे सर पीटने से बेहतर है, कर्मो का तूफान पैदा करें,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

साईं के दर पर ना कोई
अमीर ना कोई गरीब होता हैं,
साईं के दरबार में आने वाला
हर कोई बड़ा खुशनसीब होता हैं….!!

शेयरचैट साई बाबा स्टेटस

इरादें रोज बनते हैं
और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है
जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं…!!

मन को न निराश कर,
बस साई पर तू विश्वास कर,
हर पल साथ है वो शिर्डीवाला,
इस बात का एहसास कर….!

साईं के चरणों में जो
मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे
अगले पिछले सभी जनम…

गुड़ से मीठा साई का नाम है,
सबसे पावन शिर्डी धाम है,
बसा लो साई को अपने मन मंदिर में,
साई से चलता हमारा हर काम है

Leave a Comment