खाटू श्याम, जिन्हें श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में भारत के उत्तरी राज्यों में एक पूजनीय देवता हैं। उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है, खाटू श्याम राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव से जुड़े हैं, जहां उनका मंदिर स्थित है। भक्तों का मानना है कि खाटू श्याम की प्रार्थना करने से उन्हें उनकी परेशानियों का समाधान मिलता है खाटू श्याम देवता व्यापारियों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय हैं जो अपने उद्यमों में सफलता के लिए उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं
तो चलिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का नाम लेकर आज के लेख को शुरू करते हैं लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें खाटू श्याम को उनके प्यारे भक्त उन्हें अलग अलग नाम से पुकारते हैं जिनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं खाटू श्याम जी, नीले घोड़े का सवार, तीन बाण धारी, लखदातार, हारे का सहारा, शीश का दानी, मोर्वीनंदन, खाटू वाला श्याम, खाटू नरेश, श्याम धनी, आदि
Shyam Baba shayari
खाटू बाबा
तेरा चेला अलग है
गलत नही
बाबा के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे श्याम, बस खाटू खाटू बज लो।
||जय खाटू श्याम||
महक उठेगा मेरा चमन खाटू के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू खाटू के दर्शन से
सुबह-सुबह ले खाटू श्याम जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
इश्क मेरे श्याम से शायरी
हे श्याम..जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गये वार क्या करें,
मर गये तेरे दर पे हम, मगर खुली रहीं आंखे
सांवरे अब इससे ज्यादा हम इंतजार क्या करें।।
।। जय श्री श्याम।।
जी करता है मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये।
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये।।
लगता है प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम…
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे,
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये।।
।। जय श्री श्याम।।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।
हे मेरे श्याम शायरी
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।
पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता है।
खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम …
कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता है।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम, दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मैं हूं, मेरे पहचान हो तुम।
मैं जमीन हूं अगर तो, मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिये तो सारा जहां हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन मै करता रहूँ…..
जब तक सांस रहे इस तन में
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं।
।। जय श्री श्याम।।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा।
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।
।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम बाबा शायरी
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर तुमसे
मिलने का इंतजार किया करते हैं
।। जय श्री श्याम।।
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
कोई कहता है कि सारा जमाना है मेरा
कोई कहता है अपना भी बेगाना है मेरा
कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा, पर
मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना है मेरा
|| जय श्री श्याम ||
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
जय श्री श्याम
मेरे श्याम न जाने कितनी मिठास है तेरे नाम मे
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया
तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं
|| जय श्री श्याम ||
श्याम सुंदर शायरी
मेरे श्याम तेरी महिमा आपार है,
तू ही तो मेरी जिंदगी है तू ही मेरी सांसे
तुझ से बिछर के जाऊं कहा मेरे श्याम,
मेरी जिंदगी का तू ही सहारा है !!
।। जय श्री श्याम।।
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।
गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया।
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया।
।। जय श्री श्याम।।
श्याम दीवानी शायरी
जिस में तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है,
तू जो मिल जाये तो जिन्दगी पूरी है।
तेरे साथ जुड़ी है खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मजबूरी है।
।। जय श्री श्याम।।
आंसू कभी आंखों में ये भरने नहीं देता,
दर्द भी चेहरे पे उभरने नहीं देता,
इस तरह रखता है मेरा सांवरा मुझको,
की टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे बाबा तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा
मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं
तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं…
तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं
।। जय श्री श्याम।।
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु है मेरे श्याम,
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
।। जय श्री श्याम।
खाटू श्याम दर्द भरी शायरी
Khatu Shyam New Shayari
बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
सरकार के दामन की हवा मांग रहा हूँ
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये खाटूधाम
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सजा मांग रहा हूँ
।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम जी की शायरी
वो रास्ते के काँटे चुन लेगा
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम दिल छू जाने वाली शायरी
khatu shyam ki shayari
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ।
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या करदे क्षमा
सांवरे तू ही हमारी सरकार है.
।। जय श्री श्याम।।
Shyam Baba status
श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा
संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ
इन्हीं में मेरा घर द्वार है.।।जय श्री श्याम।।
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये.
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,और
तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ बाबा तू
मुझसे नजर ना फेरना कभी इक तू ही हैं
जिसके सहारे मैं चलता हूँ.।। जय श्री श्याम.
Khatu shyam baba shayari
मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से ये दिल
धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे
ही नाम से. जय श्री श्याम।।
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,और
तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ बाबा तू
मुझसे नजर ना फेरना कभी इक तू ही हैं
जिसके सहारे मैं चलता हूँ.।। जय श्री श्याम.
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी
में ही मिल जायेगा,ले शरण बाबा
श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो
जायेगा।. जय श्री श्याम.
राधे श्याम शायरी
साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू
में कर लिया तेरे दीदार का तेरे द्वार
का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ
जय श्री श्याम।
सब चाहत रखते हैं श्याम तेरे दीदार
पाने की पर श्याम कहते हैं मैं तो तेरे
दिल में बैठा हूँ तुझे जरूरत नहीं कहीं
और जाने की,जय श्री श्याम.
मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर,
कटे तेरे सम्मान मे,चाहे आधी ही
हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में
।। जय श्री श्याम।।
श्याम रंग शायरी
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।
जय श्री श्याम
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा
दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं,जय श्री श्याम ।।
कोई कहता है चांद से प्यारा है तू
कोई कहता है हारे का सहारा है तू।
पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम,
मेरे लिये तो जीने का सहारा है तू।।
।। जय श्री श्याम।।
jai shree shyam shayari
बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो
मेरे,तुमको नमन मैं करता रहूँ जब
तक सांस रहे इस तन में,बाबा तुमको
स्मरण करता रहूं,।। जय श्री श्याम।।
जब याद आती है आपकी तो मुस्कुरा लेते है
कुछ पल के लिए गम भुला लेते है कैसे भीग
सकती है मेरी पलकें जब मेरे हिस्से का आँसू
आप बहा लेते है,जय श्री श्याम राधे – राधे.
कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी
बेफिक्र रहता हूँ,बस एक है मेरे ऊपर जान
छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ।
जय श्याम सरकार की.
मोहब्बत शायरी श्याम बाबा
बाबा हमे अमीरो जैसी सानो सोकत दो चाहे
मत दो आप पर इतनी कृपा बनाये रखना
की कभी खाटु आने का मन करे तो
सोचना ना पड़े..जय श्री शयाम..
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो।
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो यह
दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है।
जो आखिर साथ जाना है,असल जागीर तो
मेरे श्याम तुम हो।
भीड़ में दुनिया का सहारा तुम ही हो,
कश्ती बीच भवंर में किनारा तुम ही हो।
थक कर रूक जातें हैं जब जब कदम मेरे
हौसला जो देता है वो इशारा तुम ही हो।
।। जय श्री श्याम।।