Top 51+Sita Mata shayari सीता माता स्टेटस

भगवान राम का पूरा जीवन ही एक प्रेरणा है। यदि कोई व्यक्ति उनके चरित्र का कुछ प्रतिशत भी अपने जीवन में उतार ले तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा। राम एक आदर्श पुत्र, पति, पिता और राजा के रूप में सभी इंसान के हृदय में निवास करते है। यदि आप अयोध्या जाएंगे तो आपको सुबह-सुबह राम नाम की ध्वनि चारों तरफ से आती सुनाई देगी। राम एक विचार है जो हर जाति और धर्म के लोगो को मानवता का पाठ पढ़ाते है।

Sita Mata shayari

सीता माँ आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाएं, सीता माँ की सच्चे मन से पूजा करें, सीता नवमी के इस अति पावन अवसर पर, दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे। हैप्पी सीता नवमी

माता सीता और प्रभु श्रीराम आपके परिवार पर अपनी कृपा हमेशा बनाएं रखे. सीता नवमी की आप को और आपके पूरे परिवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

नारी की प्रेरणा है माँ सीता, नारी की शक्ति है माँ सीता, नारी की भक्ति है माँ सीता, हर घर हर नारी में है माँ सीता। आप सभी को सीता नवमी की शुभकामनाएं

सीता राम मनोहर जोड़ी

शुभ सीता जयंती हर कोई मना रहा है माता सीता का जन्‍मोत्‍सव आपको भी मिले उनका आशीर्वाद धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे जीवन दूर हों बाधाएं पूर्ण हों मनोकामनाएं माँ सीता के आशीर्वाद से आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएँ, आपको और आपके परिवार को सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाए!

माँ सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान, खुद सहा कष्ट, श्री राम के मान सम्मान पर ना आने दी कोई भी आँच, ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम हैप्पी सीता नवमी !

आओ मनाएं सीता नवमी का त्यौहार,
आपको मिले माँ सीता का आशीर्वाद और प्यार
समृद्धि और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिन दूना और रात चौगुना बढ़े आपका कारोबार।
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाए!

सीता पर शायरी

माँ सीता के आशीर्वाद से
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएँ,
आपको और आपके परिवार को
सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाए!

माता सीता और प्रभु श्रीराम
आपके परिवार पर अपनी कृपा
हमेशा बनाएं रखे.
सीता नवमी की आप को और
आपके पूरे परिवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

सीता माँ आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाएं,
सीता माँ की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के इस अति पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे।
हैप्पी सीता नवमी

सीता राम मनोहर जोड़ी

शुभ सीता जयंती
हर कोई मना रहा है माता सीता का जन्‍मोत्‍सव
आपको भी मिले उनका आशीर्वाद
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे जीवन
दूर हों बाधाएं पूर्ण हों मनोकामनाएं
श्रीराम सांनिध्यवशां-ज्जगदानन्ददायिनी।
उत्पत्ति स्थिति संहारकारिणीं सर्वदेहिनम्॥
सीता नवमी की शुभेच्छा
सीता के मन में राम
और राम के मन में सीता बसी थी
राम का हर हाल साथ दिया
राम रोए तो रोई राम हंसे तो सीता हँसी थी

Sita Mata shayari 2023

प्रभु श्रीराम बसे थे सीता के मन मंदिर में
प्रभु राम के मन में भी प्यार कम नहीं था
जिन्होंने देवी सीता के लिए
बांध दिया सेतु उफनते हुए समंदर में
जिस प्रेम कहानी में मर्यादा हो,
संयम हो, समर्पण हो !
दूसरी ऐसी कोई प्रेम कहानी नहीं मिलेगी
राम सीता के प्रेम जैसी इस दुनिया में तो क्या
रावण ने जब सीता जी का हरण कर लिया
तो सीता जी को पूरा यकीन था कि प्रभु श्रीराम
अहंकारी रावण और उसके अहंकार का
सर्वनाश करने जरूर आएंगे

Ram sita love Quotes in Hindi

फिर कहां मिलेगा सत्य प्रेम
जो कर्तव्यों से जुझी नहीं।
वो जनक सुता महलों की ज्योति
वन आकर भी बूझी नहीं।।
राधा बनने को सब चाहे
माता सीता सी कोई नहीं!
सब कृष्ण के प्रेम में भटक रही
संग राम के वन में कोई नहीं!!
बीता दिया कांटों में जीवन
फिर भी लंका की हुई नहीं।।
राम हुए बस सीता के…..
वो और किसी की हुई नहीं।

राम सीता प्रेम शायरी

आवाम में तो राम रहीम
भाई है पर सियासत वालो
को ये नाता कहां भाई है..!
जिसकी शरण में सारी
दुनिया जाती है प्रभु की
कृपा से ही मेरी जिंदगी
में खुशियां नजर आती है.!
जिस राम नाम जयकारे
से वह छुआछूत बढ़ाते हैं
वो राम तो गंगा तट पर
केवट से पैर धूलाते है..!
यदि तुम दूसरों की पीड़ा
महसूस नहीं कर सकते
तो अपने भीतर प्रभु श्री
राम को कैसे ढूंढ पाओगे..
सिर्फ राम भरोसे मत रहो
राम के विचारों को
अपने जीवन में लाओ..!

Leave a Comment