Best 200+Success Motivational shayari in Hindi सक्सेस मोटिवेशनल शायरी

Success Motivational Shayari :- जीवन में परेशानी और कठिन परिस्थितियां तो सभी के जीवन में आती रहती है बस फर्क सिर्फ इतना है कि आप इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलते हैं क्या आप अपने जीवन में आने वाली कठिनाईयों और संघर्ष से हार मानकर बैठ जाते हैं या फिर आप अपने इन विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं ये दोनों आपके हाथ में है अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर परिस्थिति का डटकर सामना करना है लेकिन इन सबके बावजूद भी हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिस समय वह अपना मोटिवेशन और आत्मविश्वास को खो देता है ऐसे में आपको मोटिवेट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना मोटिवेशन के कठिन परिस्थितियों से आप नहीं निकल सकते ।

Success Motivational shayari

कोई भी सपना छोटा नहीं होता ,

सवाल तो सिर्फ यह है

कि आप उस सपने को पूरा

करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू ज़रा कोशिश तो कर

थक कर ना बैठ
ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और
मिलने का मज़ा भी आएगा

सक्सेस मोटिवेशनल शायरी

जिस दिन आपने
ये सीख लिया की सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है

हार कर, रो कर और डर के
जीने वालों में से नहीं हूँ मैं।
अपने मंज़िलों का रास्ता चलकर
तय करने वालों में से हूँ मैं

उलझने बढ़ती रही मैं झेलता रहा,
वक्त ने मैदान मैं उतार मैं खेलता रहा…
लोग कहने लगे तू पागल हो जायेगा,
मैं सुनता रहा,

बरसात से मुलाकात यूही नही होती,
धरती को धूप मैं जलना पड़ता है…
शोहरत के शिखर पर चढ़ने के लिए,
घुटनों के बल पर भी चलना पड़ता है !!!

मुकाम तो मेहनत की देन है,
किसी की किस्मत बदनसीब नही होती…
हालातो का कसूर मत निकल मेरे दोस्त,
तरक्की तो वो भी करते है…
जिनको रोटी तक नसीब नही होती !!

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

जिंदगी के हर मोड़ पे एहमियत है,
पानी सिर्फ तेरा गला नही चाहता…
किसी के भी चक्कर में मत पड़ मेरे दोस्त,
तेरे परिवार के अलावा और कोई भी तेरा भला नही चाहता !!!

जीत के लिए जुनून होना चाहिए,
खोलता उबलता हुआ खून होना चाहिए…
ये आसमान आ जायेगा जमी पर,
बस इरादो में गुंज होना चाहिए

मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है आगे क्या होगा,
हौसले भी हमारे ज़िद्दी हैं !

लब्ज़ की आवाज़ चिल्लाकर भी कुछ
कानों तक जाती है और मेहनत की शान्ति
भी पूरी दुनिया को सुनाई दे जाती है।

मिलता है इतना सब कुछ मिलता है
की कभी सपने में भी न सोचा होगा
लेकिन उसके काबिल तो बनो।

Success Quotes Hindi

कड़ी मेहनत से ही भाग्य बदलता है
इसीलिए अपने भाग्य को बदलने के
लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।

जब आपको लगने लगे की आपका
dream इतना बड़ा और अलग क्यों है
तो समझ लेना अपने Dream को नहीं
Dream ने आपको चुना है।

सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए

जिसने कांटों भरी राहों
में भी चलना सीखा है
उसने ही जमाने के
तानों से खुद को सींचा है.!!

जिसने अपने विवेक
का सही इस्तेमाल किया
उसी ने सफलता का
मुकाम हासिल किया.!

Best Motivational shayari

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

अपना पूरा समय खुद को
बेहतर बनाने में लगाओ
क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही
पैसो से बनने लगे है.

खुद पर यकीन
करना सीख लो जनाब
तुम्हारी तकदीर भी
तुम्हारे कदमो में होगी.

समय दुनिया का सबसे
बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु है
जो हमे जिंदगी की
सही कीमत बताता है.

कठिन रास्तो पर चलकर
ही तू मंजिल को पाएगा
जमाने को सक्सेस
की नई कहानी बताएगा..!

Successful Shayari

मंजिल पाने के लिए कीचड़ में
पैर ना रखना ए दोस्त फिर
चाहे रास्ता थोड़ा और
लंबा ही क्यो ना हो जाए..

जीत उसी को मिलेगी
जो जीतने का दम रखता है
फिर जमाना कुछ भी
कहे क्या फर्क पड़ता है..!

सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..!

दुनिया में जितनी अच्छी बातें हैं ,
सब कही जा चुकी हैं
बस उन पर अमल करना बाकी है

माँ एक ऐसी बैंक है
जहां आप हर एक भावनाओं
और दुखों को जमा कर सकते हैं

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

सब्र रख मेहनत कर ,
तेरे नसीब का तुझे ही मिलेगा ,
किसी और को नहीं

मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,
तू हिम्मत करके तो देख
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू मेहनत तो करके देख

तकदीर बदल जाती है जब
जिंदगी का हर कोई मकसद से वरना
और उम्र कट जाती है
तकदीर को कोई इल्जाम देते देते

हर पल खुशियाँ ना सही,
एक पल का गम भी सही,
क्योंकि हम गम में भी,
एक उम्मीद की किरण भी सही

कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा जब तक कि भारत दुनिया के सामने खड़ा न हो।
इस.दुनिया.में डर क कोई स्थान नहीं है।
केवल शक्ति ही शक्ति का सम्मान करती है ”

Best Success Motivational shayari

हिम्मत कभी न हारना मेरे दोस्त
क्योंकि बहुत आगे जाना हैं,
जो कहते थे तेरे से न होगा,
उन्हें भी बहुत कुछ दिखाना हैं

आसान रास्तों में चलने का कोई शौक नहीं,
चुनोतियों से लड़ना अच्छे से आता हैं,
ये विपदा, परेशानियों क्या बिगाड़ेगी मेरी,
इनसे तो वर्षों पुराना नाता हैं हमारा..

अगर हारा हुआ इंसान,
हारकर भी मुस्कुरा दे,
इससे जीतने वाला भी,
अपनी ख़ुशी खो देता हैं..

संगत का हमेशा ध्यान रखना चाहिए,
क्योंकि अच्छे संगत अच्छे विचार देते हैं,
और अच्छे विचार सफलता देती हैं…

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है…

प्यार मोटिवेशनल शायरी

दिन भी अच्छा होगा,
मंजर भी अच्छा होगा,
कुछ करने की हिम्मत तो कर,
आगे सबकुछ अच्छा ही अच्छा होगा

लोग कहते हैं एक दिन में कुछ नहीं होता
लेकिन मेरी मेहनत कहती है
सब्र रख एक दिन सब कुछ होगा..!!

सफर मुसाफिर की पहचान है
संघर्ष तो करना ही पड़ता है
आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है..!

जमाना तेरे मुस्तकबिल पर
लाख सवाल उठाएगा
पर तू रुकना मत तब तुझे तेरी
मेहनत का विश्वास जीताएगा !

जिंदगी बात बात पर रुलाती है
जो हर परिस्थिति के आगे
डट कर खड़ा रहता है
जिंदगी उसके सामने सर झुकाती है !

सफलता मेहनत शायरी

जब आएगी सब्र की परीक्षा
गुजर जाएंगे वह भी पल
हिम्मत और विश्वास तुम मत हारना
जरूर मिलेगा मेहनत का फल !

किसी के भरोसे मत बैठो
पर्वत तूफानों को भी रोक लेता है
अपनी मेहनत पर भरोसा रख
परवाना मेहनत का फल जरूर देता है !

ख्वाहिशें उछाल दी है हमने
हौसलो की वादियों में
देखते हैं कितना दम है
मुश्किलों की आंधियों में !

सफलता पाना तेरा मुकाम है
क्योंकि तेरे ऊपर बहुत सी
जिम्मेदारियां और काम है !

समय को बर्बाद करके
जिंदगी को यूं लाश ना कर
मंजिल जरूर मिलेगी
मेहनत से रास्तों की तलाश कर

जीत सफलता शायरी

छोटी सी उम्र में तूने
बड़ा रुतबा पा लिया
लगता है तूने अपनी
मंजिल से दिल लगा लिया !

जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो ,
तो एक बात जरूर याद रखना
बेशक पांव फिसल जाए
पर जुबान कभी फिसलने ना देना

सफलता कभी भी Body, Height,
Look पर निर्भर नही होती,
ये केवल ज्ञान और हमारी बुद्धिमता
पर निर्भर होती है।..

किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से
अच्छा है, वो टाइम अपने सपनो को
पूरा करने में इन्वेस्ट करो ।

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…

Success Shayari

जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

खुद को इतना बदल लो और बेहतर
बना लो कि लोग तरस जाए तुम्हे
पहले जैसा देखने के लिए

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो..

श्रीमद्धभगवत गीत में श्री कृष्ण कहते है
क्रोध की शुरुआत चाहे किसी भी बात
से हो मगर क्रोध का आंत हमेशा
प्रश्चाताप और गलती से ही होता है।

Success Quates / सफलता शायरी

जीवन भर तुच्छ और साधारण बन कर
रहना और लोगों से दबना है तो कुछ
मत करो और अगर किसी से नहीं
दबना और अपनी लाइफ़ एन्जॉय
करना है तो आज मेहनत करो ।

हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए,
और कभी परेशानियों को हमें खुद
को हराने नहीं देना चाहिए..

समय के साथ चलना जरूरी नहीं है
सच के साथ चलिए एक दिन
समय आपके साथ चलेगा..

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना
जैसे चाँद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है।

जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है,
अंत में उनके पीछे काफिले होते है,
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे।

उठो तो ऐसे उठो
कि फ़िक्र हो बुलंदी को..
झुको तो ऐसे झुको,
कि बंदगी भी नाज़ करे

मोटिवेशनल शायरी

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता

क्या सफलता पाओगे अगर
रहते हो निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों चूमती हैं
जो चलता सिर्फ अपने पैरों पर

आज जो तकलीफ है
वही आने वाले KAL का सुकून है
अंदाज़ है ये हमारा गुरूर नहीं
तुम बुरा मान जाओ तो हमारा कसूर नहीं

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे
तो समझ लेना जीत का जुनून
सर पर सवार है..!

जिसने मेहनत से दिल लगा लिया
उसने ही इस जमाने में
सफलता का झंडा गाड़ दिया..!!

Leave a Comment