एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का महत्त्व उतना ही होता है जितना उसके जीवन का होता है, शिक्षक आपको आपके जीवन में ऊँचाइयों को छूने में आपकी मदद करता है, सही राह दिखाता है, एक अच्छे चरित्र का निर्माण करता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कार्यो ने बहुत लोगो के जीवन पर प्रभाव डाला, उन्हें एक महान शिक्षक के तौर पर भी देखा जाता है और इसीलिए उनके जन्मदिन पर एक शिक्षक के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसीलिए इस महत्व को हमने इस लेख के माध्यम से शब्दों का रूप दिया है. तो आइये पढ़िए और शेयर कीजिये
Teacher’s day shayari
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
क्या दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं करू विचार.
चुका न पाऊं ऋण मैं,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ यार..
हैप्पी टीचर डे
शिक्षक सम्मान शायरी
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस शायरी
जीवन की राह दिखाई आपने
मंजिल तक पहुंचाया आपने
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान
एक सफल इंसान बनाया आपने
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी
साइंस टीचर पर शायरी
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
अच्छे टीचर पर शायरी
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखात
साइंस टीचर पर Funny शायरी
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।
English टीचर पर शायरी
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शायरी
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
प्रिंसिपल पर शायरी
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमे सिखाते है।
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की
खुशबू से जीवन भर देता हैं।
दिल छू जाने वाली टीचर्स डे शायरी
गुरु की कोई उम्र नहीं होती
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है
तो वह आपका गुरु है।
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
साइंस टीचर पर शायरी Physics
आप हमे पढ़ाते हो
हमे समझाते हो
हम बच्चो का भविष्य
आप ही तो बनाते हो।
अज्ञानी से ज्ञानी बनाया,
शिक्षा का महत्व समझाया,
सत्य की राह पर चलना सिखाया,
गुरु ने हमें जीवन जीना सिखाया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिंदगी को जीना सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,
गुरु को शत-शत प्रणाम।
Happy Teachers Day!