Zindagi Shayari In Hindi / खुशनुमा जिंदगी शायरी

Zindagi Shayari In Hindi :- सफ़र मतलब यात्रा (Travel), जीवन भी एक अनोखा सफ़र है …किसी ना किसी मंजिल की तलाश में हम सब सफ़र में हैं, दुनिया के सभी शायरों ने सफ़र के बारे में शायरी लिखी हैं,  इस पेज पर हम आपके लिए बेहतरीन सफर शायरी पेश कर रहें हैं, जिंदगी के सफ़र के बदलाव को शायरों ने केसे व्यक्त किया है यह आप इस सफ़र शायरी को पढ़कर जान सकते हैं.
अगर आपको यह सफर शायरी Travel Shayari अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजिये.

Zindagi Shayari In Hindi

दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।

तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,असल
में उस समय ही शुरू तेरे जीने
का सफ़र होगा

सफ़र से लौट जाना चाहता है
परिंदा आशियाना चाहता है
कोई स्कूल की घंटी बजा दे
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है.

बहुत कुछ सिखाया जिन्दगी के सफर
अनजाने ने, वो किताबों में दर्ज था ही
नहीं, जो पढाया सबक ज़माने ने.

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.

खुशनुमा जिंदगी शायरी

जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ
सिखाते हैं,ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई
कहानियां लिख जाते हैं।

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर
अनजाने ने,वो किताबों में दर्ज़ था
ही नहीं जो पढ़ाया सबक जमाने ने।

इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये.

Suhana Safar Shayari

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में
असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती
हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.

किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी
को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो
मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।

मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन,
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन,
अपने काबू में हर हालत रखना

बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का,
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी,
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का

मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती
बदनाम होती है कट जाती है जिंदगी
सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें
गुमनाम होती हैं.

सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान
कम रखिए,जिंदगी का मज़ा लेना है
तो अरमान कम रखिए

Zindagi Safar shayari

सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान
कम रखिए,जिंदगी का मज़ा लेना है
तो अरमान कम रखिए

तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की
नोक पर, बोलबच्चन से लेखक तक
का सफर जो तय करना हैं।

कुछ सपने पूरे करने हैं कुछ मंजिलों
से मिलना है अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है.

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत
होते हैं, कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह
जाना ही मजा है।

इन अजनबी सी राहों में, जो तू मेरा
हमसफ़र हो जाये,बीत जाए पल भर
में ये वक़्त, और हसीन सफ़र हो जाये.

जिंदगी का सच शायरी

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर
होता है मंजिलें उन्हीं को मिलती है
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.

कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले
जाए क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है
क्या पता कल हो ना हो।

इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये.

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…

दिल से मांगी जाए तो,
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है

मशहूर हो जाते हैं वो,
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जीवन सफ़र में अक्सर,
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं

Zindagi ki Sachai shayari in Hindi

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में
असर होता है, मंजिलें उन्हीं को मिलती
हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.

बहुत कुछ सिखाया जिन्दगी के सफर
अनजाने ने, वो किताबों में दर्ज था ही
नहीं, जो पढाया सबक ज़माने ने.

तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,असल
में उस समय ही शुरू तेरे जीने
का सफ़र होगा।

इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन
तेरे है अधूरी, तेरा साथ जो मिल जाए,
मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।

मेरी जिंदगी की किताब में,हर अध्याय
तुम्हारा है,कहानी तो मेरी है,हर पन्ने
पे नाम तुम्हारा है.

जिंदगी के रंग शायरी

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने
संभाल लिया जिंदगी तेरी जरूरत
नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया.

मैंने जिंदिगी की गाड़ी से वो
साइड ग्लास ही हटा दिए,
जिसमे पीछे छूटते रस्ते और
बुराई करते लोग नजर आते थे.

मिली थी जिंदगी किसी के काम
आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकडे कमाने के लिए।

सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे
आसान करना पड़ता है कुछ नजर
अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके.

मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी सी
मुसीबत चाहता हूं, इस दुनिया की
भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं
देखना चाहता हूं।

Love zindagi shayari

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे
आसान करना पड़ता है कुछ नजर
अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके

हमारा कोई अपना बन जाता
बंद आँखों का सपना बन जाता
ज़िन्दगी के लिए हम अँधेरे बन
गए कि कहीं ये ही अँधेरा मेरी
ज़िन्दगी का गुनाह न बन जाता.

लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब है ज़िन्दगी।

Badalti zindagi shayari

ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश
रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर
झुकाती है।

ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है
कितनी मासूम और नादान है ये
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है.

ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल.

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये अगर हमारी
ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता.

ज़िन्दगी फूल सी है तारों से भी
अँधेरा होता है रातों से भी
ज़िन्दगी वो धोखा है जिसमें
गम मिलते हैं रिश्ते नातों से भी

Leave a Comment