Best 101+Dream shayari in Hindi | सपना शायरी |

हर किसी के दिल में कुछ अरमान और कुछ सपने होते हैं जिसे अक्सर रात में हम अपने ख़्वाबों में देखते हैं. कभी पूरा होते हुए देखकर खुश होते हैं तो कभी टूटता हुआ देखकर दुखी होते हैं. कभी-कभी लोग खुली आँखों से दिन में भी सपने देखते हैं. हम उन चीजों के बारे में अधिक्तर सपना देखते हैं जिसको हम दिलों जान से पाना चाहते हैं.

Dream shayari in Hindi

कोई भी Dream बिना योजना,
मेहनत, सबर और भरोसे के
बिना सपना ही रह जाता है।

जब आपको लगने लगे की आपका
dream इतना बड़ा और अलग क्यों है
तो समझ लेना अपने Dream को नहीं
Dream ने आपको चुना है।

केवल Dream देखने से कुछ
नहीं होगा दोस्त उन्हें हकीकत
बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी हैं।

कमियां भले ही हज़ारों हो मुझ में
लेकिन फिर भी सबसे बेहतर
करने का हुनर रखता हूँ।

सपना शायरी

हर सपने को पूरा करना अपनी
जरुरत बनाओ, फिर देखो तुम्हारे
सपने कैसे पूरे होते हैं..

कहने को तो सब ज़िंदा है पर जी
वही रहा है जो अपने सपनो को
साकार करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

अगर आज आप कमाई से ज्यादा
मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द
मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही
लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे
कर के दिखा दे कोई कमाल,
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे..

ड्रीम शायरी 2023

बात कड़वी है पर सच है; लोग कहते है
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है;
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष,
की जरुरत ही नहीं पड़ती.

सपनों की दुनिया बहुत अजीब लगती हैं,
झूठी ही सही पर ख़ुश नसीब होती हैं,
हर पल आते है सपनें कुछ पल के लिए,
उन पलों में जन्नत बहुत क़रीब लगती हैं

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर
आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो
इसका मतलब यह है कि आपने जीते
जी आत्महत्या कर ली है|..

कोई इतना अमीर नहीं की अपना
बिता हुआ वक़्त खरीद सके,
कोय इतना गरीब नहीं की अपना
आने वाला वक़्त न बदल  सके”

Dream Motivation shayari

आपका हर ख्वाब पूरा होगा
अगर आपके पास कुछ कर
दिखाने का जुनून सवार होगा.

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है

जिन्दगी ये रंग दिखाती है कितने,
गैर हो जाते है, एक पल में अपने,
सपनो की दुनिया में कभी ना जाना,
दिल टूट जाता हैं, जब टूटते हैं सपने

आज से 5 साल अपने Dream को दो
बाद में आपका काम 50 साल तक
पैसा, इज़्ज़त, प्यार सब कुछ देगा

सपनों की उड़ान शायरी

कोई भी Dream बिना योजना,
मेहनत, सबर और भरोसे के
बिना सपना ही रह जाता है।

हम गिरेंगे कई बार फ़ैल होंगे
लेकिन हम हार नहीं मानना है
और अपने Dream को हर हाल
में प्राप्त करना ही हैं।

Dream तो हर रोज़, हर लोग
देखते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने
के लिए ज़िद होना चाहिए और
वही ज़िद आपको एक दिन
कामयाबी की और ले जाएगी।

सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए।

अधूरे सपने शायरी

आपके सोते वक़्त भी आपका बिज़नेस
पैसा काम कर देना चाहिए अगर नहीं दे रहा है
तो आपको ज़िन्दगी भर काम करना पड़ेगा।

अगर आज आप कमाई से ज्यादा
मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द
मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही
लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे
कर के दिखा दे कोई कमाल,
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे..

आंखें खुली हो तो चेहरा तुम्हारा हो,
आँखें बंद हो तो सपना तुम्हारा हो,
मुझे मौत का डर नहीं होगा,
अगर कफ़न की जगह दुपट्टा तुम्हारा हो…

सपनों पर सुविचार

कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
जिसने कभी दुनिया में हारना नहीं सीखा,
वो भी हार जाता है मोहब्बत के आगे…

देखती रहूं तुम्हें
यह मेरी तेरी चाहत है
जिसमें तू दिखे
वही सपना खूबसूरत है…

कभी सांस बनके तो कभी दिल बनके,
कभी सपना बनके तो कभी धड़कन बनके,
बस मुझमें रहो तुम सदा प्यार बनके…

दिल में छिपी यादों से सावरू तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को मेरे लबो पर ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे.

अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ तुम बोलो ओर मेरा अकीन देख लो…

Leave a Comment