Top 101+Mehndi shayari in Hindi मेहंदी शायरी

हमारे भारत देश में हर दिन आए कुछ ना कुछ त्यौहार समारोह सभी तरह की चीजें होती रहती हैं और हमारे कल्चर में जब भी कोई फंक्शन समारोह कुछ भी होता है तब महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद और लगाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी या लगाया करती हैं मेहंदी कुछ त्योहारों पर और जैसे कि शादियों में भी लगाई जाती है।
जब किसी लड़की या लड़के की शादी होती है तो उसको मेहंदी लगाई जाती है मेहंदी लड़के और लड़कियां दोनों लगा सकते हैं लेकिन यह खासतौर से औरतों का सिंगार माना गया है जब किसी लड़की या लड़की की शादी होती है तो उसको मेहंदी लगाई जाती है जिसमें उसके पति या पत्नी का नाम लिखा जाता है जिससे उसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाया गया है।

Mehndi shayari in Hindi

वो मेहंदी तेरे नाम की
खुशबू तेरे प्यार की
अपने आंचल से बांध ली
हर तस्वीर तेरे दीदार की..!

पहले तो मोहब्बत की
आजमाईश होगी
बाद में उसके नाम के मेहँदी
की ख़्वाहिश होगी !

किस्मत की लकीरें भी
आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो
हाथों अपर रचाई है !!

शादी में लगी मेहँदी का रंग
कभी नहीं छूटता है
ऐसे मौके पर ना जाने कितने
आशिकों का दिल टूटता है !!

मेहंदी शायरी

लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ
तो मिस्सी मुँह बनाती है
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ
तो मेहंदी रंग लाती है !!

लड़की के हाथों पर जब
मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत
बताई जाती है

मेहंदी के धोके मत रह
ज़ालिम निगाह कर तू
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा
से तेरे लिपट रहा है !

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!

कुछ और जज्बातो को
बेताब किया उसने
आज मेहंदी वाले हाथो से
आदाब किया उसने !

Mehndi shayari 2023

क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू
नहीं बहते क्या मेहंदी लगे हाथन
से मातम नहीं रहाता

तेरे हाथों को चूमती हिना
से जलन है मुझे
इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे
गहरा हो चला है !!

तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे
प्यार का भी रंग है
तू किसी और का हो जा पर
तेरा प्यार मेरे संग है !!

अपने हाथों की लकीरों मे
मुझको बसाले
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी
मे मुझको रचाले !!

दुल्हन मेहंदी शायरी

मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे
मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़
चढ़ा था मेरी सांसों में !!

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत
मुझे नुमाइश सी लगती है
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे
पराई सी लगती है !!

किस्मत की लकीरें भी
आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों
पर रचाई है !!

उजली-उजली धूप की रंगत
भी फ़ीकी पड़ जाती है
आसमान के हाथों जब शाम
की मेहंदी रच जाती है !

शादी मेहंदी शायरी 2023

आज उसके नाम की मेहँदी लगा
रही हूँ मैं, जिससे सबसे ज्यादा
महोब्बत करती हूँ मैं

तेरी एक कातिल नजर,दिल
मेरा बेकाबू कर गई,हाथों की
मेहंदी इस कदर,मेरे दिल पर
जादू कर गई,

वो मेहंदी तेरे नाम की खुशबू तेरे
प्यार की अपने आंचल से बांध ली
हर तस्वीर तेरे दीदार की.

Mehndi shayari 2line

चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है.

इन हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हो सचसच,
बताओं किस-किसका नाम छुपाये बैठे हो,

मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में,
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में,

तू कितना चाहता हैं मुझे ये मेरे हाथों
पर लगी मेहंदी ने मुझे बताया हैं.

सगाई मेहंदी शायरी

माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी
जिन्दगी में मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ
मेरे ना हो सकेंगे.

हम चाहत के अफसाने लिखते रहे,
वो भी हमे दूर से देखते रहे, जब
हम ने इजहार करने को हाथ थामा,
तो मेंहदी से रंगा उनका हाथ पाया।

मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस
अदा से वो मुट्ठी में उन की दे
दे कोई दिल निकाल के.

खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम
मेहँदी लगाती हो बड़ी ही नासमझ
हो फूलोंपर पत्तों के रंग चढ़ाती हो

तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार
का भी रंग है तू किसी और का
हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है.

दूल्हा मेहंदी शायरी

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है !
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे पराई सी लगती है !!

मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी,
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है,

मेरी सुबह भी तुम मेरी शाम भी तुम हो,
हाथों की लकीरों पर रची ये मेहंदी भी तुम,
हो सोचूं जब भी मैं तो ख्याल भी तुम हो,
हद से ज्यादा तुम मेरे दिल के करीब हो,

मेहंदी हैं रचने वाली हाथों मैं,
गहरी लाली कहें,
सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं,
तेरे मन को जीवन को नयी
खुशियाँ मिलने वाली है,

मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाये,
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाये पर्दों,
में ना छिपाओं आँखों का तुम काजल काश,
के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाये,

मेहंदी Quotes

प्यार से दिलबर के हाथों में,
दिया हाथ कभी छूटता नही,
महबूब ने लगाई मेहंदी का
गहरा रंग कभी छूटता नही

तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है,
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है,
रखा जब पाँव शीशे पर, हुआ मदहोश आईना,
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है,

सच्ची चाहत उस हसीना की,
मेरे दिल में हरदम समाई है,
उसकी मेहंदी के साथ साथ,
किस्मत भी मेरी रंग लाई है,

मेहेंदी का है ये कहना,
अपने पिया के संग रहना,
मेहंदी के रंग का है ये कहना,
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे,

दिल तो उन्होंने हमसे लगा रखा है,
लेकिन अपनी हाथो की मेहँदी में,
नाम किसी और का लिखवा रखा है

mehndi quotes for husband

दुआ में आज फिर उसको कुबूल होना था
लगाकर हाथ में मेहंदी मेरे नाम की
उसको तो मेरा होना था.!!

लड़की के हाथों पर जब
मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत
बताई जाती है !!

मेहंदी के धोके मत रह
ज़ालिम निगाह कर तू
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा
से तेरे लिपट रहा है !!

उन आँखों की दो बूंदों से
सातों सागर हारे हैं
जब मेहँदी वाले हाथों ने
मंगल-सूत्र उतारे हैं !!

भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी
ये बात उसने खुद को समझाई होगी

Leave a Comment