Best 45+ Matlabi shayari in hindi | स्वार्थी लोग शायरी

 

आज के समय में इंसान कितना मतलबी है यह तो आप सब बेहतर से जानते होंगे और अगर आप मतलबी शायरी को खोज रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे 45 प्लस बेहतरीन Matlabi shayari in hindi लेकर आए हैं जिस शायरी का उपयोग आप उन दोस्त, रिश्तेदार के सामने पेश कर सकते हैं जो आपको सिर्फ और सिर्फ मतलब के लिए याद करता है और फिर बाद में आपको इग्नोर करने लगता है।

Matlabi shayari in hindi

वक़्त, मौसम और लोग
सबकी एक सी फितरत होती है
कौन, कब कहाँ बदल जाये
पता ही नहीं चलता.

दोस्ती करने से पहले दोस्त को
आज़माना चाहिए. यहाँ दोस्ती के
नाम पर लोग बर्बाद कर दिया करते हैं

पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जान लिया की दुनिया कितनी मतलबी है..!!

हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी की बस की बात नही..!!

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है

हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है

स्वार्थी लोग शायरी

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का .
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है.

कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बाते
ये गमले मे उगे हुए लोग

दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यो देगा,
मुफ्त का यहा कफ़न नही मिलता,
तो बिन पीड़ा के प्यार कौन देगा।

स्वयं की कमियों को बताता कोई नहीं
अपने मतलब के बगैर हाथ मिलाता कोई नहीं
प्यार से सभी करते हैं आपसे
मगर किसी का साथ निभाता कोई नहीं

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए

कड़वा हैं मगर सच हैं आज की दुनिया में
इन्सान ख्वाहिश से नहीं जरुरत के लिए प्यार
करते हैं जरुरत खत्म तो प्यार खतम!!!

Matlabi Log shayari in hindi

बहुत रुलाती है ये जिंदगी करती है हौसले की परख..

मगर तू अपना ये मासूम दिल मतलबी दुनिया से बचाकर रख..

इतनी दिलक़श आँखें होने का, ये मतलब तो नही,
कि, जिसे देखो उसे दिवाना कर दो

मुझे बुरा कहते हो इसका मतलब,
अभी जमाना देखा नही है तुमने।

हमेशा टूटने का मतलब खत्म होना नही होता हैं,
कभी कभी टूटने से नई शुरुवात भी हो सकती है।

 

Matlabi shayari in hindi

खर्च कर दिया खुद को कुछ
मतलबी लोगो पर जो हमेशा 
मेरे साथ थे सिर्फ मतलब के लिए

विश्वास की डोर एक धोखे से
तोड़ जाते है मतलबी लोग की
फितरत है की वो #अपनों को
बीच रस्ते में छोड़ जाते है।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है चाहे
आप भी उन्हें आजमालो आपको
भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा हैं

मतलबी रिश्ते स्टेटस

मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है
इसमें सब मतलबी है पर मतलब
के लिए सभी अपने और हमारे है
अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है।

दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये
मुकाम आये वो मतलबी दुआ करे
मगर उस दुआ में भी मेरा नाम आये

कहते है की जब लोग मतलबी हो जाते है

तब अपने और परायो में फर्क भूल जाते है,

लेकिन हमने तो यह देखा है

की जब कोई मतलबी होता है

तो अपनों और परायो में हर जगह सिर्फ अपने मतलब को खोजता है।

आखिर में वो रिश्ता मतलब की बलि चढ़ जाता है।

इसलिए कभी भी अपने रिश्ते में मतलब के

दिमग को लगने मत द्जिये और प्यार की

दवाई का छिडकाव हमेशा करे रहिये।

Matlabi shayari 2 line

थकान भरी है जिंदगी
पर मुझे अब खुद से छुट्टी चाहिये

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करो
मोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती

मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतने
की फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे

कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।

झूठे मतलबी रिश्ते शायरी

उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से
मतलबी लोगों की पहचान हुई
एक साहूकार की नज़र से
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।

मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है
इसमें सब मतलबी है पर मतलब के लिए
सभी अपने और हमारे है
अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है
बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे है।

मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है

क्यूंकि मतलब के लिए

मुझे बेमतलब में प्यार करता है

जानता था गलती थी मगर

थोड़ा नाराज़ हो के रह जाते

गर प्यार की क़दर ही होती

तो मतलबी कह कर तो ना जाते

Jhuthe Matlabi Rishte Shayari

 

वादे कर बड़े मुकर जाते है

मतलबी दुनिया वाले

मतलब के लिये मर जाते है

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा..

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।

देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।

मैं भी झूठा तू भी झूठा झूठी है दुनिया सारी,
झूठे है लोग सभी झूठे है नर नारी,
झूठ ही सब का दाता सबका झूठ ही पालन हार हैं,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है,

Leave a Comment