Top 100+ Badmash shayari in Hindi / गैंगस्टर शायरी 007 / गैंगस्टर शायरी 302

Gangster shayari 007 : दोस्तों यदि आप भी ढूंड रहे हो बदमाशी शायरी हिंदी में तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है  यहाँ पर आपको एक से एक बढ़ के बदमासी शायरी देखने को मिलेंगे जिनको आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने खतरनाक बदमाशी शायरी Badmashi Shayari in Hindi आपको पसंद आयेंगे ।

गैंगस्टर शायरी 007

ओये तू गुंडा तू बदमाश हम तो सरीफ है
मेरे भाई, बाकि कभी उलझ कर देख लाइए।

बदमाश तो हम जन्म से हे,पर कभी कोई
BADMASHI दिखाई नही,जिस दिन
Badmashi देखा दी,उस दिन लोगो
का घर से निकलना मुश्किल हैं.

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है.

मेरी ‪Style मेरा Attitude और मेरी
‎दीवानगी तेरी ‎औकात से बाहर है‪ छोरी जिस दिन तु
ये ‎जान‬ जायेगी, उस दिन दिल और जान से जायेगी।

तेरे ‪Attitude‬ से लोग जलते होगे,
मगर मेरे ‪Attitude पर तो लड़कियां मरती है
पर मैं किसी को भाव नहीं देता.

 

Badmash Attitude shayari

 

समझा दो उन समझदारों को, कि
बदमाशों की गली में आज भी दशहत
हमारे नाम की ही है.

दुश्मनो को जरा खबर कर दो
बदमाश फिर से जंगल में आ गया

खून में उबाल आज भी खानदानी है दुनिया
हमारे शौक की नहीं,Attitude की दीवानी है।

माफिया डॉन शायरी

बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने
BADMASHI, बेटा भूल कर भी मत करना.

तेरे ‪Attitude‬ से लोग जलते होगे,
मगर मेरे ‪Attitude पर तो लड़कियां मरती है
पर मैं किसी को भाव नहीं देता.

शेर के पाव में अगर कांटा चूब जाए.तो
इसका मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.

Badmash attitude shayari 2 line

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं
की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।

जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

बदमाश शायरी 2022 hindi

 

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

जिद ना किया करो मेरी दास्ताँ सुनने के लिए,
मै हंसकर भी सुनाऊंगा तो तुम रो पड़ोगे।

शान से जीने का शोक है वो तो हम जियेंगे,
बस तूं अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे।

New Badmash shayari 2023

 

हम हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं,
जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं,
जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते

गैंगस्टर शायरी 302

 

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे

अपनी बदमाशी तो उस Revolver की तरह है,

जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं समझा क्या?

बदमाश शायरी

माना की तू चाँद जैसी हैं तुझे देखने को लोग तरसते है

मगर हम भी सूरज जैसे हैं लोग हमें देखकर अपना सर झुकाते हैं

राहें‬ बदले, या बदले वक्त‬ , हम तो अपनी मँजिल पायेंगे‬,

जो समझते है खुद को बदमाशी ‪‎बादशाह‬,

उसे एक दिन अपने ‪दरबार‬ में ‪जरूर नचायेंगे‬.।।

 

Badmashi attitude shayari in hindi

 

कोणसे कुतरु स
जो हमनै रोक देंगे
भाई इसे बणा राखे है
बीच चौंक म ठोक देंगे

ईबे शुरुआत सै भोले
घणया के बहम तुड़वाने है
इन चौड़ी छाती करके
चालीनिया के हाथ जुड़वाने है

जिसने अपनी ताकत प घणा घमंड हो
उसपे न्यू पूछियो अपणी अर्थी भी
खुद ठा लेगा के

प्रधान मेरी गलतियाँ न
नज़र अंदाज़ कर दिया कर
पाटना नी तेरे प मेरा बाल भी

Khatarnak Badmashi  shayari in Hindi

 

ईबे शुरुआत सै भोले
घणया के बहम तुड़वाने है
इन चौड़ी छाती करके
चाळनिया के हाथ जुड़वाने है

कोई प्यार ते बोले ठंडा सु पर टेंशन म्ह बड़ा गन्दा सु
अपणी मर्जी ते चल्या करू में रूल ब्रेकर बन्दा सु

वे दिन गए बावली, जब बलधा त खेती करया करते
इब आके देख तेरा यार bullet प नाके मोड़े स.

गैंगस्टर शायरी 307

 

जली को आग और बुझी को राख कहते हैं
और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो ना बच्चे,
उसको एटिटुड का बाप कहते हैं

पूरे शहर मह नाम चाले
फोटो लाग रे थाणे म्ह
शेर जैसा जिगरा चाहिए
म्हारे हाथ लगाणे म्ह

लड़की पैदा करना कोई नी चाहता
पर बिस्तर पै औरत सब न चाइये

 

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें।

 

अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी।

 

जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

 

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।

 

तजुर्बे ने शेर की तरह खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता

 

गैंगस्टर शायरी 007 जरूर पढ़े

Leave a Comment