Best 101+ Hausla shayari in Hindi | संघर्ष हौसला पर शायरी |

जिस इंसान के अंदर हौसला होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है हौसला होना हर इंसान के लिए बहुत जरुरी होता क्योकि उसी मदद से वह अपनी सभी तरह की मुसीबतो से छुटकारा पा सकता है | अपने अंदर हौसला लाने के लिए आपको कई तरह के मोटिवेशनल शायरियां पढ़नी होती है जिससे की आप अपने अंदर हौसला ला सकते है इसीलिए हम आपको हौसला बढ़ाने वाली कुछ बेहतरीन शायरियो के बारे में बताते है जिन्हे पढ़ कर आप इसके बारे में काफी कुछ जान सकते है |

अगर आप हौसला शायरी उत्साह बढ़ाने वाली कविता, मेहनत शायरी, युवा जोश शायरी, हिम्मत शायरी, जोशीली शायरी, उत्साह वर्धक शायरी, उत्साह शायरी, मेहनत शायरी, हौसला शायरी कलेक्शन पढ़िए , हौसला हिंदी शायरी, अगर होसला हो तो जीत आपकी हे होगी, दुःख में हौसला देने वाली शायरी होंसले पर शायरी इन हिंदी होंसले के बारे में जानकारी आप यहाँ से जान सकते है :

Hausla shayari in Hindi

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है।
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।

देख ले मंज़िल न बदली,
और न मेरा हौंसला।
जैसा चाहा था मैंने वैसा गुज़ारी,
ज़िन्दगी हां मगर तेरे बिना।

जिन्दगी काँटों का सफ़र हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही इंसान हैं।

मेरी मंजिल मेरे करीब हैं,
इसका मुझे एहसास हैं।
गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं।

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे,
फल आये है तो पेड़ पर पत्थर भी आयेंगे।
जब चल पड़े हो सफर को तो फिर हौसला रखो,
सहरा कहीं, कहीं समन्दर भी आयेंगे।

हौसला शायरी

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता।
जी बहुत चाहता है सच बोले,
क्या करें हौसला नहीं होता।

चाहे जिंदगी में कितनी भी मुसीबतें आ जाए हौसला रखना है,
मुसीबतों को पीछे छोड़ आगे बढ़ना है।

अगर जीवन में दुख तकलीफ ना आए तो क्या मजा है जीवन जीने में,
बड़ी बड़ी मुश्किलो को हंसकर सहना जब कुछ करने की आग हो सीने में।

मेहनत करने पर एक दिन ख्वाब तेरा सच्चा होगा,
एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी जब हौसला तेरा पक्का होगा।

यदि आप में हौसला होगा तो ही आपको जीवन में मिलेगा मुकाम,
इतना आसान नही होता है दुनिया में हर मंजिल को पाने का जाम।

संघर्ष हौसला पर शायरी

हम अपने लक्ष्य पर अड़े है,
ख्वाब हमारे बहुत बड़े है,
हम बार बार गिर खड़े है,
हमारा हौसला देखकर लोग हम पर नजर गड़े है।

मुश्किलों से बहुत सीखने को मिला,
बीच राह में नही रुकने को मिला,
किसी के आगे नही झुकने को मिला ,
हौसला था तभी तो जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका मिला।

ख्वाब तेरे होंगे,
मेहनत मेरी होगी,
हौंसले तेरे होंगे,
उड़ान मेरी होगी।

जिंदगी में संघर्ष तो बहुत आते है,
कोई संघर्षो को हंसकर सह जाते है,
तो कोई संघर्षो से हार जाते है,
जिनमें हौसला होता है वो संघर्षो से बहुत कुछ सीख जाते है।

राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !

हौसला शायरी 4 लाइन

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !

गम तो है हर एक को,
मगर हौसला है जुदा जुदा।
कोई टूट कर बिखर गया,
कोई मुस्कुरा के चल दिया।

Hausla shayari 2023

इस से बेहतर कर दिखायेंगे,
हौसले में कमी नहीं।
एक ख्वाब टूटा है,
पर कोशिशें थकी नहीं।

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है।
हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफ़िर,
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है।

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
“बिस्मिल अज़ीमाबादी”

अटल रह तू बस अपने फैसलों पर,
चलता रह मत रख नज़र फासलों पर।
मंज़िल मिलेगी ज़रूर तुझे,
तू बस टिका रह अपने हौसलों पर।

इस से बेहतर कर दिखायेंगे,
हौसले में कमी नहीं,
एक ख्वाब टूटा है
पर कोशिशें थकी नहीं.

हौसलों की उड़ान शायरी

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफ़िर
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है.

सफलता की राह में असफलता मिले, तो घबराइए मत, हौसला बनाए रखिए, दम लगाकर कोशिश करते रहिए, आपको सफलता जरूर मिलेगी।

इस धरती का सबसे बड़ा हथियार, इंसान के अंदर की आग हैं। इसके लगने के बाद हर चीज़ को करने की ताकत आ जाती हैं

जो संघर्ष की राह पर चलता है वही संसार को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।

तेरे गिरने मैं तेरी हार नहीं, तू इंसान है कोई अवतार नहीं, गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग, क्योंकि जिंदगी संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे…!!

जब तू मेहनत के तराज़ू में
हौंसला और यकीन रख लेगा,
यकीन मान तू उस दिन
स्वाद-ऐ-जीत रख लेगा…!!

हौसला रख सब ठीक होगा,
अपने लक्ष्य प्राप्ति की और बढ़ता,,
जा एक दिन तेरा भी
नाम इस दुनिया में गूंजेंगा…!!

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है…!!

सच होते हैं उनके सपने,
जिनके सपनों में जान होती है,
कुछ नहीं होता पँखो से,
हौंसलो से उड़ान होती है…!!

राहें खुश्क हों कितनीं भी
कदम मेरा हर चुस्त होगा,
नज़र कमज़ोर बेशक हो
नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा..!!

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एक बार चलने का हौंसला तो
रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते
भी इंतज़ार करते हैं

चौंक जाएंगे मेरी उड़ान देख कर,
ऐसा मैं अपना जरिया बदल दूंगा।
जो मुझे नाकारा समझते हैं,
एक दिन मैं उन सब का नजरिया बदल दूंगा।

Leave a Comment