Best 100+ Papa shayari in Hindi / पापा के लिए शायरी इन हिंदी

Papa Shayari in Hindi – आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन पापा पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी Shayari on Father in Hindi को हमारे लोकप्रिय और प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गई हैं. आप इस सभी Papa Pe Shayari को किसी आयोजन या मंच पर सुना सकते हैं. एवं पिता दिवस पर अपने पिता को sms कर सकते हैं. और माता पिता का आपके जीवन में कितना महत्व हैं.इस शायरी के द्वारा आपने मनोभाव को प्रकट कर सकते हैं.
बच्चों का सबसे ज्यादा लगाव अपने माता पिता से होता हैं. बच्चा अपने पापा को ही अपना हीरो और एक अच्छा दोस्त मानता हैं. पिता अपने बच्चों को हमेशा सही रास्तें पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं. पिता एक वटवृक्ष की तरह होता हैं. जिस पर अपने परिवार की सारी जिम्मेदारी होती हैं. पिता अपने बच्चों के लिए भगवान् से कम नहीं होते हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ पापा पर शायरी दी गई हैं. उसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी Papa Shayari in Hindi आपको पसंद आएगी. इस Shayari on Father in Hindi को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Papa shayari in Hindi

जो मांगू दे दिया कर
ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा जैसी
बन कर दिखा।

पापा खुद की फ़िक्र छोड़
हमारी पहचान बना रहे हैं,
अपने पसीने से वो हमारी
ज़िन्दगी महका रहे हैं।

पापा मेरी जान है,
पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब
कुछ कुर्बान है।

मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मेने देखा है एक फरिश्ता
मेरे पिता के रूप में।

माँ की दुआ हर बुरी नज़र से बचाती है,
पापा की मेहनत कुछ कर
दिखाने का हौसला दिलाती है।

चाहे जितनी गाडी चला लो
असली मज़ा तो तब ही आता था,
जब पापा घोड़ा बनते थे
और हम सवारी करते थे।

पापा प्यार तो उतना ही
करते है जितना माँ,
बस उनके जताने का
तरीका कुछ अलग है।

Father day shayari

चाहे जितनी गाडी चला लो
असली मज़ा तो तब ही आता था,
जब पापा घोड़ा बनते थे
और हम सवारी करते थे।

किस तरह बया करू,
पापा की खूबियों को,
शब्द ही नहीं मिलते हैं,
तारीफ़ के काबिल

मां अगर नाविक है तो
पिता उसकी कश्ती है,
सबकुछ सहकर भी चुप
रहे पिता वो हस्ती है।

ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ,
पापा ने कभी कोई ख्वाइश
अधूरी ही नहीं राखी।

राह आसां कर दे जो
हर राह के कंकर हटा कर,
उस फ़रिश्ते को ख़ुदा ने
भेजा है पापा बना कर।

पापा के लिए शायरी इन हिंदी

ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा
जिनका प्यार बड़ा अनमोल है,
और उनके बिना ज़िन्दगी
का कोई मोल नहीं।

जेब खाली हो फिर भी
मना करते नहीं देखा,
मैने पापा से अमीर
इंसान कभी नहीं देखा।

थक कर चूर हो जाते हैं पापा भी
ख्वाहिशों का बोझ ढोते-ढो़ते,
थकान को बेच आते हैं बाजार में
मेरी मुस्कान खरीदने के लिए।

पैसे से सब मिल जाता है
पर माँ जैसी जन्नत
और बाप जैसा साया
कभी नहीं मिलता

Shayari on papa

नहीं कर सकता बराबरी
कोई हवाईजहाज उनकी,
पापा के कंधे पर मैंने
पूरी दुनिया घूम रखी है।

खुशियों से भरा आंगन
एक दिन सुनि हो जाती है,
जब बेटी बहू बनके
पापा के घर से जाती है।

ना रोजा काम आएगा,
ना उपवास काम आएगा,
मुसीबत में जब होंगे तो बस
मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा।

ये जो हर बात को
हस हस के सह लेता हूं ना,
ये हुनर मैंने
मेरे पापा से सीखा हैं।

मेरी हर ज़िद कि खातिर
जज़्बात में बैह जातें हैं पापा,
मुझे आराम देकर ख़ुद
तकलीफ में रह जाते हैं पापा।

पिता से ही बच्चो के
ढेर सारे सपने है
पिता है तो बाजार के
सब खिलौने अपने है

पिता के बिना जिंदगी
वीरान होती है
तन्हा सफ़र मे हर
राह सुनसान होती है !

पापा है मोहब्बत का
नाम पापा को हज़ारो
सलाम कर दे फ़िदा
ज़िन्दगी आये
जो बच्चो के काम !

मिलती हैं कामयाबी उन को जिनके सर
पर माता-पिता का हाथ होता है !

बेमतलब की दुनिया मे वो हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की Papa ही
पहली पहचान है !

धरती सा धीरज दिया और आसमान
सी ऊचाई जिन्दगी को तरस के खुदा ने
ये तस्वीर बनाई है !

भूखा नहीं सोया कभी
मजबूर बनकर अपने
सपने बेचकर खिलाया
बाप ने मजदूर बनाकर !

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ
होता है ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर
पिता का साथ होता है !

हो तो रोती है जिदे
ख्वाहिशों का ढेर होता है !
पिता हैं तो हमेशा बच्चो
का दिल शेर होता है !

बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार
करने वाला उनकी छोटी सी मुस्कुराहट
के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
पापा ही होता है !

अगर मैं रास्ता भटक
जाऊं मुझे फिर राह
दिखाना पापा आपकी
ज़रुरत हर कदम पर
होगी नही और
कोई आपसे बेहतर
चाहने वाला !

बेटे होने का फ़र्ज कभी
तुम भी निभाना जब
पिता ना कहे तो उनकी
मजबूरी समझ जाना !

हँसते है हंसाते है मेरे
पापा मेरे लिये खुशिया
लाते हे मेरे पापा जब
मे रुठ जाती हूँ तो मनाते
हे मेरे प्यारे पापा !

चट्टानों सी हिम्मत और जज्बातों का
तुफान लिए चलता है पूरा करने की
जिद से पिता दिल में बच्चो के अरमान
लिए चलता है !

चट्टानों सी हिम्मत और जज्बातों का
तुफान लिए चलता है पूरा करने की
जिद से पिता दिल में बच्चो के अरमान
लिए चलता है !

दिल में उठा दुखों का
तूफान अब शांत सा है
पापा ने आज फिर से
गले से जो लगाया है !

सारी खुशी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है
जब मिल जाता है पापा का प्यार।

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।

पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।

क्या कहूं उस पिता के बारे में,

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,

आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।

वो किस्मत वाले होते हैं
जिनके पास Baap होता है।

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है

आप हर बात को

बखूबी समझाना जानते है

बाप बेटे का यह रिश्ता है

फिर भी दोस्त बन जाते है..

वो हसरत पूरी कर देगा
वो मन्नत भी पूरी कर देगा
एक पिता बच्चो के खातिर
जन्नत भी पूरी कर देगा..!

पिता असीम संभावनाएं
और क्षमताओ से भरा
वो अंतरिक्ष है जिसकी सीमाएं
कभी समाप्त नही होती..!

जब भी मैं बचपन के
पन्नों को मोड़कर देखता हूं
हर लम्हे में अपने पापा
को जोड़कर देखता हूं..!

Leave a Comment