Best 101+Gandhi Jayanti shayari गांधी जयंती स्पेशल शायरी

गांधी जयंती Gandhi Jaanti shayari 2023 हर साल 2 अक्टूबर को मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती के रूप में मनाई जाती है, जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है. राष्ट्रपिता, जैसा कि उन्हें कहा जाता था, ने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ कई अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया. अहिंसा के उनके तरीके ने दुनिया भर में कई नागरिक अधिकार आंदोलनों को प्रेरित किया. राष्ट्र में उनके योगदान का जश्न मनाने के लिए, हर साल 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है

2 अक्टूबर 1869 को जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के भारत के सबसे बड़े नेता थे. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत के अहिंसक आंदोलन का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया, जिसने बदले में दुनिया भर में कई नागरिक अधिकार आंदोलनों को प्रेरित किया. गांधी ने कानून का अध्ययन किया था और वे एक ग्राहक का प्रतिनिधित्व करने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे. लौटने पर, वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और किसानों, और मजदूरों के लिए राष्ट्रव्यापी अभियानों का नेतृत्व किया. उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी और महिलाओं के अधिकारों के विस्तार के लिए लड़ाई लड़ी.
उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कुछ सबसे ऐतिहासिक आंदोलनों का नेतृत्व किया. गांधी जयंती पर हम ले आए हैं आपके लिए कुछ बापू द्वारा कहे गए अनमोल वचन, जिन्हें आप अपने करीबियों को शेयर कर बापू को याद कर सकते हैं.

Gandhi Jayanti shayari

जब महात्मा गांधी का
जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को
झुक जाता हैं

महानायक था वो आज़ादी का
सत्य और अहिंसावादी था
फिरंगियों को जिसने मार भगाया
वो बापू था जिनके तन पर खादी था.

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी.

गांधी जयंती स्पेशल शायरी

कई बार गये जेल,
कई बार खायी हैं लाठियाँ,
लेकिन ना टूटा साहस,
और ना छोड़ा कभी प्रयास,
खायी कसम भारत माता की,
जब तक रही उनकी जान.

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया
सत्य और अहिंसा कापाठ,
वो थे हमारे गांधी बापू महान.

गांधी जयंती शायरी

गाँधी जी थे व्यक्ति महान,
करता है हर नागरिक उनका सम्मान,
सब जानते हैं इन्हें बापू के नाम से,
और बापू को हमारा शत-शत प्रणाम.

सीधा सादा भेष था,
ना ही था कोई अभिमान,
बस खादी की एक
धोती ही थी बापू की शान

रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान.

दिल को छू जाने वाली महात्मा गांधी शायरी

अहिंसा का रास्ता दुनिया
को जिसने दिखाया
वो बापू ही था जिसने मौन को
अपनी ताक़त बनाया.

जितने लोग गांधी के
खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में
लिए घूम रहे है.

2 अक्टूबर गांधी जयंती शायरी

गांधी की राह पर चलने वाला
सत्य-अहिंसा की बात कहने वाला
एक नए युग को जीता है
गांधी के आदर्शों को मानने वाला.

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी।
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।।

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल।
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस वतन को बचाना है।
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी राष्ट्रभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है।

जब जन जन बोला सत्य
अहिंसा की बोली तब गली-गली
जली विदेशी कपड़ो की होली!!
हैप्पी गाँधी जयंती !!

बापू पर शायरी

अहिंसा का ज्ञानपूर्वक पालन
मनुष्य को नया जन्म देता है!
से बदलता है!! महात्मा गाँधी!!

बस जीवन में ये याद रखना सच
और मेहनत का सदा साथ रखना!
बापू तुम्हारे साथ है हर बच्चे के पास
है सच्चाई जहाँ वहां उनका वास है!!

अंग्रेजों के सामने झुके नहीं
ख़ुद से उनको ये आस था
शरीर में ताकत नहीं थी
पर मन में आजादी का विश्वास था
Happy Gandhi Jayanti

गाँधी की राह पर चलने वाला
सत्य-अहिंसा की बात कहने वाला
एक नए युग को जीता है
गाँधी के आदर्शों को मानने वाला
Happy Gandhi Jayanti

अहिंसा का वो पुजारी
जिसने हिम्मत नहीं हारी
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी
Happy Gandhi Jayanti

Gandhi Birthday shayari

दुबला-पतला साधारण सा वेश था
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान
Happy Gandhi Jayanti

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है..

उठा अपने हाथों को देश
के लिए, कुछ करके दिखाना है।
यह बापू का देश है
अपना हर फ़र्ज़ सच्चाई से निभाना है..!!

जो ईश्वर को नहीं मानता
उसे में इंसान नहीं मानता
जो गाँधी को नहीं मानता
मैं उसे इंडियन नहीं मानता..!!

तुमने मानयता का है मान बढ़ाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी इस युग की है पहचान गांधी..!

सत्य अहिंसा पर शायरी

आयुष्याचा प्रत्येक दिवस
हा शेवटचा म्हणून जगा
आणि असं शिका कि तूम्ही
अमर राहणार आहात
महात्मा गांधी

बापू के सपनों को फिर से सजाना
है देकर लहू का कतरा इस चमन
को बचाना है बहुत गा लिए हमने
आजादी के गाने अब हमें भी देशभक्ति
का फर्ज निभाना है!!

जिसकी सोच ने कर दिया
कमाल बदल दिया जिसने देश
का हाल जिसने पढ़ाया सत्य और
अहिंसा का पाठ वो थे हमारे
गाँधी बापू महान!!

गांधीजी के ऊपर 2 लाइन

मौन सबसे शक्तिशाली भाषण है !!
धीरे धीरे दुनिया आपको सुनेगी !!

गरीबी कोई अभिशाप नही है !!
बल्कि मानव रचित षडयंत्र है !!

कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है कि
लड़ते-लड़ते मर जाना..!

यदि आदमी सीखना चाहे तो !!
हर एक भूल उसे शिक्षा दे सकती है !!

Gandhi Jayanti shayari 2023

गाँधी जयंती पर मेरा!
सभी से बस यही कहना है!
जीना है तो गाँधी जैसे!
वरना जीना भी क्या जीना है
हैप्पी गाँधी जयंती !!

जिसकी सोच ने कर दिया
कमाल बदल दिया जिसने देश
का हाल जिसने पढ़ाया सत्य और
अहिंसा का पाठbवो थे हमारे
गाँधी बापू महान

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी..!!

दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल..!!

गांधी जयंती पर 10 लाइन

सिर्फ एक सत्य एक
अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया
हिन्दुस्तान को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो
दिल से मिलके सलाम..!!

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है..!!

उठा अपने हाथों को देश के लिए,
कुछ करके दिखाना है।
यह बापू का देश है,
अपना हर फ़र्ज़ सच्चाई से निभाना है..!!

तुमने मानयता का है मान बढ़ाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी
इस युग की है पहचान गांधी..!!

जिसकी सोच ने कर दिया
कमाल देश का बदल गया
सुर ताल सबने बोली सत्य
अहिंसा की बोली हर गली में
जली विदेशी वस्तुओं की होली
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महात्मा गांधी शायरी

सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सत्य मार्ग ने बापू के है
अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए!
अहिंसा की बड़ी सोच पर ही
हम आजाद कहलाए!

आजादी के लिए ही हरदम सोचते
बापू बिना किसी थकावट!
लड़ पाए वो जंग इसीलिए
अंग्रेजों से बिना किसी रुकावट!!

जितने लोग गांधी के खिलाफ़
बोल रहे है सब उनकी तस्वीर जेब
में लिए घूम रहे है!! हैप्पी गाँधी जयंती!!

Leave a Comment