Best 101+ Rakhi Bandhan shayari in Hindi रक्षा बंधन शायरी

सालभर में एक बार आनेवाला रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्यार को बढ़ाने के लिए आता है। वैसे बहनें तो सालभर भाइयों को तंग करती है। लेकिन यह दिन बहुत खास होता है।

जिस वजह से भाई की कलाई पर प्यार भरी राखी बांधने से पहले एक शानदार गिफ्ट की डिमांड करती है। जिसे भाई कम करने की कोशिश करता है। इसी शरारत भरी वातावरण जवान हो चुके भाई-बहन को अपने बचपन के खट्टे-मिट्ठे यादों को भी जी लेते है।
फिर बहन राखी बांधती है, मुंह मीठ करवाती है और बदले में भाई गिफ्ट देते हुए सुरक्षा का वचन देता है। इस तरह कलाई पर बंधे डोर की मजबूती और महत्व बढ़ जाती है। इस शानदार अवसर आप अपने भाई या बहन के साथ Rakhi Bandhan Shayari शेयर कर सकते है-

Rakhi Bandhan shayari in Hindi

राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार “

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”

राखी बंधन शायरी

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।
हैप्पी रक्षा बंधन 2023

दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन
बहन की नजर में
वो हीरो होता है।
Happy Raksha Bandhan

रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना

ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से.
Happy Raksha Bandhan

प्रेम बंधन शायरी

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|

हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|

भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.

मेरा भाई चंदा से भी  प्यारा, मेरा भाई सूरज
से भी न्यारा, भाई ने दिया इतना प्यार ये
जीवन मैंने उस पर वारा, माँ ने दिया जीवन
मगर, तुमने ही उसे संवारा, दुआ है मेरी इतनी
की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।

Rakhi Bandhan shayari 2023

जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.

पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी

लड़ना झगड़ना और मना लेना
यही है भाई – बहन का प्यार
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है
रक्षा बंधन का त्यौहार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनयें।

भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..

Happy Rakhi Bandhan shayari

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।

भाई बहन का प्यार ऐसा होता है
जो दूरियों से काम नहीं बल्कि बढ़ता
ही जाता है क्युकी हर बहन उस रिश्ते
को एक पवित्र धागे से बांधती है जिसे
हम राखी कहते हैं रक्षा बंधन शुभकामनये।

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,,
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा.

पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।.

आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!

भाई बहन राखी शायरी

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.

रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.

रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.

बहन राखी शायरी 2023

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

बंधन शायरी

चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की
फुहार,भईया की कलाई,
बहन का प्यार,मुबारक हो
आपको,रक्षा बंधन का त्योहार!

लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।

बिन भाई बहन के हैं अधुरा परिवार,
ये रिश्ता हैं घर की सबसे सुंदर शान,
त्यौहारों में हैं राखी का अपना
मानजी जान से मनायेंगे राखी का त्यौहार।

राखी का दिन और ये सूनी कलाई,
मैंने बहन ना होने का बहोत दर्द सहा है,
सभी मुह बोली बहनो कोरक्षा
बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी देख
इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..

अनोखा बंधन शायरी

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।.

जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..जब
बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

आज फिर एक बहन तरसती देखी मेने
राखी बांधने भाई को कर्ज़दार हूँ बॉर्डर
पे खड़े उस भाई का जिसके चलते
लिख पा रहा हूँ रक्षा बंधन की बधाई हो।

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो भाइयों
की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में आप
सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.

सावन भाई-बहन के रिश्ते को
फिर से हरा-भरा करने
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता
और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है ।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है

Rakhi Bandhan shayari 5 line

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है।

चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार
,भईया की कलाई, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको,रक्षा बंधन का त्योहार!

आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है
,तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भईया हमेशा तेरे साथ है!

राखी का दिन और ये सूनी कलाई,
मैंने बहन ना होने का बहोत दर्द सहा है,
सभी मुह बोली बहनो को
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

तुम से प्यारी और न्यारी कोई
नहीं,लड़ती हो, झगड़ती हो,
डाँटती हो,हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

दूर होके भी पास होने का
ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और
शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।

Leave a Comment