Top 100+ Happy Makar Sankranti in Hindi / मकर संक्रांति शायरी

Happy Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है यह भारत में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है तथा यह हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। यह त्यौहार भारत का एक प्रमुख त्यौहार है जो पूरे उत्साह से मनाया जाता है। यह त्योहार एक पारंपरिक त्यौहार जो की उत्तरायन के नाम से भी जाना जाता है| इस दिन लोग तिल, गुड़, रेवड़ी खा कर आनंद उठाते हैं और पतंग भी उड़ाते हैं| आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं Happy Makar Sankranti 2022, मकर संक्रांति विशेस, हमारे दी हुई शुभकामनाओं से आप मकर संक्रान्ति पर प्रियजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं |

Happy Makar Sankranti in Hindi

सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2022

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें

दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग

मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें

पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

मंदिर में बजी घंटियां,
सजी हैं आरती की थाली,
सूरज की रोशनी किरणों के साथ,
हैप्पी मकर संक्रांति.

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और निल गए दिल,
हर दिन सुख और हर पल शांति,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।

पतंग कट भी जाए मेरी,
तो परवाह नहीं यारों,
आरजू बस ये हैं कि,
उसकी छत पे जा गिरे।

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चांद की चाँदनी,
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल,
मुबारक हो मकर संक्राति का त्योहार।

मकर संक्रांति 2023 वाहन क्या है

बचपन में वो धूम मचाना,
मौज मनाना यारो के साथ
पतंगे उड़ाना बहुत सही था
यार वो ज़माना मकर
संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें.

दिल में है छायी मस्ती मन में भरी है
उमंग उड़ती हैं
पतंगें रंग बिरंगी आसमान में
छाया मकर संक्रांति का रंग.

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार.

सूरज की राशि बदलेगी बहुतों
की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जो बस खुशियों से भरा होगा हैप्पी संक्रांति.

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप, साल के इस त्योहार से हो रही है शुरुआत, आपको हमारी तरफ से Happy Makar Sankranti.

Happy Makar Sankranti 2023

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार

दिल को धड़कन से पहले,
दोस्तों की दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले

तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर दे आकाश में अपने रंग.

है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा.

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल.

भगवान भास्कर आपको
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.
शुभ मकर संक्रांति

टूटे जीवन के भ्रम और भ्रान्ति,
सफलता के लिए करते रहे क्रांति,
ताकि जीवन में आये सुख और शांति
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।

मकर संक्रांति शायरी

हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है

मकर संक्रांति के दिन
आपके जीवन का अंधेरा छंट जाए
एवं ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्ज्वल हो जाए।

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए!

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..  हैप्पी मकर संक्रान्ति

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

सजने लगी है आरती की थाली… मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां और सजने लगी हैं आरती की थाली सूर्य की रोशन किरणों के साथ अब तो सुनाई देती है एक ही बोली. मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2023

संक्रांति

मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.

सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर!!

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है!

सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो,
मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो।
Happy Makar Sankranti 2023

Happy Makar Sankranti

तिल्ली के लड्डू गब-गब खाओ,
लूटेंगे खूब पतंग इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्‍योहार।
Happy Makar Sankranti 2023

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है कि,

पग पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी भी न हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहे,
ये ही है हमारी मनोकामना।,

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार…

मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंद और खिल गए दिल,
हल पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार..

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति

मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें..

Leave a Comment