Republic day shayari in Hindi / 26 January / गणतंत्र दिवस पर शायरी

Republic day shayari in Hindi; आप सभी को  26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.  यह दिन भारत ने सविधान घोषित किया था जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है .  भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को संविधान को अपनाया गया जिसके तहत भारत  को लोकतंत्र संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है.Republic day shayari in Hindi

इस दिन भारतीय  उल्लास ओर उत्साह से मनाते हैं.

आज के इस पोस्ट में शायरी देश भक्ति पर  आपके साथ साझा करने वाले हैं. आज का दिन काफी गौरवान्वित महसूस करने वाला दिन है.  इस दिन आप सभी लोगों को   खुशी से  गणतंत्र दिवस मानना चाहिए.  हमारे वीर शहीद, हमारे विद्वान, और कितने लोगों ने बलिदान दिए कितने त्याग किया.  काफी परिश्रम करने के बाद ही हमें आजादी मिली है.  इस आजादी को हम 15 अगस्त के रूप में मनाते हैं.  लेकिन असली आजादी वह है जो संविधान ने  भारत के लोगों के लिए दिया है.  किसी भी देश का सबसे बड़ा दिन वह है जिस दिन संविधान बना है.

Republic day shayari in Hindi

सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे की
हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है मेरे
देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही
फूलों की तरह महेकता रहे

कदम जो देश हित में चला हो,उस
पर कभी अफ़सोस मत करना कोई
साथ दे न दे, पर तुम गद्दारी मत करना।

जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं
सकती, वतन के नाम पर जीना वतन के नाम
मर जाना, शहादत से बड़ी कोई इबादत हो
नहीं सकती

तिरंगा लहराएँगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा
देश बनाएँगे।

हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी

वो शमा जो काम आये अंजुमन
के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो
जाये वतन के लिए, रखते है हम
वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए..

कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

ना सरकार मेरी है न रौब मेरा है!
ना बड़ा सा नाम मेरा है! मुझे तो
एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और
“हिन्दुस्तान” मेरा है।.

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं..

26 January shayari in hindi

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से
आज मिटायेंगे, भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायेंगे, आओ
सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे…
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे..

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
Indian Republic day 2023 की
शुभकामनाये..

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

शायरी देशभक्ति

देश भक्तो के बलिदान से ,
स्वतनत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. 2023

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
भारत माता की जय

गांधी स्वपन जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना
Happy republic day 2023

देशभक्ति क्रांतिकारी शायरी

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है।। जय हिंद

तुझको नमन ऐ मेरे वतन,
महिमा तेरी मैं क्या कहूं?
तेरे गुणों का गुणगान,
मैं हरदम यूं ही करती रहूं।।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Desh Bhakti Shayari

वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।।

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
फिर तुझ पर मरेगा हर कोई
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

देशभक्ति वीर रस शायरी

सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे
की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है
मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे
ही फूलों की तरह महेकता रहे ।

चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू से
ऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा अगर
मिले मौका देश के काम आने का तो बिना
कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं

आओ तिरंगा लहराये
आओ तिरंगा फहराये
अपना गणतन्त्र दिवस है आया
झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये

शहीद देश भक्ति शायरी

मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये

खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जो देश पर कुर्बान होते हैं,
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करते हैं सलाम उन देश के शहीदों को,
जिनके कारन इस तिरंगे का मान होता है

विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते ,
हम सारे हिंदुस्तानी है।

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!

मैं इसका हनुमान हूं
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है!!

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक
भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

Army Desh Bhakti Shayari

कांटो में भी फूल खिलाए
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं
हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये रखना

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून है हमें!

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

गणतंत्र दिवस 2023

जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पायी है हमने आजादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर

नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में ख़लिश है निकालों इसे,
तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।

चढ़ गए जो हँसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते है।

तिरंगा लहराएँगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएँगे।

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान

India ke liye Shayari

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।

जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पाई है हमने आज़ादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बता दो आज इन हवायों को,
जला कर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को

चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है

विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिंदुस्तानी हैं

इश्क़ तो करता हैं हर कोई

मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई

सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा

26 january 2023 republic day

बलिदानों का सपना सच हुआ

देश तभी आजाद हुआ

आज सलाम करें उन वीरों को

जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ

तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो,
इस देश के काम आता है !!

दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर,
दीप जलाए है न जाने कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर,
आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से बचाकर !!

तिरंगा हमारी शान-ए-जिंदगी है ,
वतन परस्ती हमारी वफा-ए-जमी है ,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे !!

26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस

हंस कर जो चढ़ गए सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
पूरे देश को वो अभिमान हैं,
उनके बलिदान को सलाम है!

क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई

बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ  मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया

देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम

उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई, हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई, वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे, भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना..
लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये रखना.

Leave a Comment