रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच प्यार, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके भाग्योदय की कामना करती हैं और भाई उन्हें रक्षा करने का वचन देते हैं। इस मौके पर अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो अपने भाई व बहन के लिए दिल में छुपे जज्बातों को शब्दों में पिरोकर बयां कर दें। इसके लिए हम लाए हैं रक्षाबंधन पर शुभकामना संदेश शायरी आप के लिए लेके आये है
Rakhi Bandhan shayari
वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना,
वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार।
पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है,
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार।।
हैप्पी रक्षा बंधन
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से
बांधा है,बहन को भाई से
रक्षा का वादा है रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं।.
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
अनोखा बंधन शायरी
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥
भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,
थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं,
कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं,
मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।
प्रेम बंधन शायरी
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
रक्षाबंधन पर बहन के लिए दो शब्द
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती है ये वादा।
राखी की लाज भैया निभाना,
इस बहना को भूल ना जाना।।
Raksha Bandhan Shayari 2023
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Raksha Bandhan Shayari 2023
Raksha bandhan shayari for brother
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
भाइयों में दिखता है पिता का प्यार,
वही होते हैं बहनों का संसार,
शिद्दत से करती हैं वो उस महीने का इंतजार,
जिसमें आता है, राखी का त्योहार।
रक्षाबंधन पर गजल
आज भी याद है वो बीता फसाना,
घर के आंगन में तेरा भैया कहकर बुलाना,
इस बार भी तूने जब बांधी राखी तो,
फिर से याद आ गया बचपन का जमाना।
भाइयों के लिए राखी है बेहद खास,
बहनों को भी मिलती है इसमें सौगात,
खिल उठते हैं उनके जज्बात,
जब सिर पर होते हैं भाइयों के हाथ।
ढूंढ लो चाहे कोई भी जहान,
मिलेगा न रिश्ता भाई-बहन सा महान,
क्योंकि इसे मिला है ईश्वर का वरदान,
इस रिश्ते को हर कोई देता है सम्मान।
काश मेरी भी एक बहन होती शायरी
राखी की है शुभ घड़ी आई,
घर में खूब मिलेगी मिठाई,
चलो देते हैं सभी भाइयों को,
मिलकर हम रक्षाबंधन की बधाई।
राखी है एक पावन त्योहार,
भाइयों को मिलता इसमें बहनों का प्यार,
सदा रहे हमारी जोड़ी बरकरार,
अब खुदा से है बस यही दरकार।
Raksha bandhan shayari for sister
ढूंढ लो चाहे कोई भी जहान,
मिलेगा न रिश्ता भाई-बहन सा महान,
क्योंकि इसे मिला है ईश्वर का वरदान,
इस रिश्ते को हर कोई देता है सम्मान।
जब बरसती है बारिश की फुहार,
तब आता है राखी का त्योहार,
भाइयों को मिलता है बहनों का प्यार,
और खत्म होता है मिलने का इंतजार।
प्यार की डाली, चेहरे पर लाली,
बहन, तुम्हारे बिना सुन ली है मेरी कलाई।
आओ और खुशियों से भर दो मेरी झोली।
आपके और आपके परिवार के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!!!
रक्षाबंधन भाई-बहन की शायरी
प्यार की डाली, चेहरे पर लाली,
बहन, तुम्हारे बिना सुन ली है मेरी कलाई।
आओ और खुशियों से भर दो मेरी झोली।
आपके और आपके परिवार के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!!!
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की आशा बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको क्षा-बंधन का त्यौहार!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
रक्षाबंधन शायरी 2023
कलाई पर रेशम का धागा,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
भाई से बहन की रक्षा का यह वादा है..!
हैप्पी रक्षाबंधन!!
Rakhi Bandhan status
रक्षा बंधन का पावन त्योहार,
भाई-बहन की बेहद मिठी यारी का इज़हार।
पवित्र बंधन में बंधे रिश्तों की मिठास,
प्यार और खुशियों से भर जाए आपका आगाज।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!
जिनकी बहन नहीं होती शायरी
रक्षा बंधन ले कर आया खुशियों की बहार,
भाई के प्यार में बसा है सारा संसार।
बहन की लोरी में छुपा है सुख-संसार,
इस बंधन में है प्यार की भरमार।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!!!
थोड़ा प्यार थोड़ा झगड़ा,
भाई-बहन का रिश्ता होता है अनोखा.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का पावन त्यौहार है
भाई-बहन में होती है मीठी तकरार,
ऐसा है प्यार और ख़ुशी का ये त्यौहार!
Happy Raksha Bandhan
मेरी कोई बहन नहीं है
रेशम की डोर से बंधता है भाई बहन का प्यार,
खत्म हो जाती है उनके बीच की तकरार,
चारों तरफ होती है खुशियों की बौछार,
सब मिलजुलकर मनाते हैं, राखी का त्योहार।
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
रक्षाबंधन आया रक्षा का ये त्योहार है
देखो सावन में रंग भरता ये
पवित्र अपनो का प्यार है..
रक्षाबंधन की शायरी
स्नेह की मिठाई ओर सम्मान का तिलक होता है
खुशनसीब होते है वो भाई जिसकी कलाई पर
अपनी बहन का प्यार नसीब होता है.!!
राखी तो सिर्फ मुंह दिखाई है
वरना भाई बहन का प्यार
तो समुद्र की गहराई है..!
अधूरे ही तो है एक दूजे के बिना
राखी और कलाई
मिट्टी एक है पुतले दो है
बहन और उसका भाई..!
रक्षाबंधन शायरी दो लाइन
प्यारे भैया बांध के तेरी कलाई
पर रेशम का धागा
इसकी लाज रखने के लिए
हमेशा साथ रहने का करो वादा..!
मैं तुम्हारी प्यारी बहना
रक्षा करना तुम्हारा धर्म है
तुम्हारी कलाई पर
मेरे प्यार का ये बंधन है..!
रक्षाबंधन पर कुछ शब्द
हे बहना मेरी रक्षा करना
अपनी अपनी सखियो से
देखो कैसे गोली चलाती
कातिल अपनी अंखियो से..!
राखी पर बहना को याद कर
फौजी आंखे नम करता है
सरहद पर देश की रक्षा करते हुए
बहन की याद में पल-पल मरता है..
जिनकी bhai नहीं होती शायरी
दिल से जुड़े रिश्ते में
प्यार का एहसास है राखी
हर त्योहार वैसे तो कीमती है..!
पर सबसे खास त्योहार है राखी..!
आज मुझे अपना कौन कहता है
कि प्यार इंसान को कमजोर कर देता है
जरा देखो बहन का प्यार रेशम
के धागे को मजबूत कर देता है..!