Best 100+ Sorry shayari in Hindi / माफी मांगने की शायरी

Best 100+ Sorry shayari in Hindi ; दोस्तों  हमारी इस जिंदगी में अनजाने में  हम से कभी न कभी कोई ग़लती हो ही जाती है जिससे हमारे अपने नाराज़ हो जाते है और हमसे बात तक नहीं करते है जिससे हमे बहुत
तकलीफ़ होती है आप तो जानते ही है जब कोई अपना नाराज़ हो जाता है तो दिल पर क्या गुजरती है , शायद आप भी इस परेशानी को कभी न कभी ज़रूर महसूस किये होंगे तो आइए

Best 100+ Sorry shayari in Hindi

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।

सॉरी वाली शायरी

आज मेरा इक वदा है तुमसे,
मेरे लीए अब कोई भी हो जाए,
मफ कर दो जो रसवा क्या तूको
गलति हमरी थी जो खुद से जुदा किआ तुमको।

हमे कोई खता हो जाए तो माफ़ कर्ण,
हम यार ना कर पाये तो माफ़ कर्ण,
दिल से तो हम आपके कभी नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये माफ़ कर्ण को।

दिल से अपना दिल की बात सुनलो,
दिल से मांगते हैं माफ़ी माफ़ करते हैं,
फेर न करबें कोइ गलति
बस आलाप भुला के घुसे को प्यार कर लो।

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
i am sorry baby.

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगीsorry

Sorry shayari 2023

भूल से कोई भूल हो गई तो,
भूल समझ कर भूल जाना,
अरे भूलना सिर्फ़ भूल को
भूल से हमें ना भूल जाना।

एक जरा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती है,
कभी दोस्ती कभी दुश्मन कहती है,
कैसै माफ़ कर दू मैं तुमई जान-बुझकर गलती करति हो और फ़िर माफ़ करना केहती हो।

सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए
दिल में प्यार है,अब जल्दी से हमे माफ़ कर
दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समझदार हैं

हमसे कोई भूल हो जाए तो Sorry,
आपको याद न कर पाए तो Sorry,
वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,पर
हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry.

माफी मांगने की शायरी

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से वो रोती
रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं. sorry babu.

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.

Mafi Shayari

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें, पहले जानबूझकर
ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो.

हमारी गलती को माफ़ कर देना
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन
आप हमारे बिन ही रह लेना.

गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया अब ना
करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया.

Galti Shayari in Hindi

एक प्यारा सा सच माफ़ी मांगने का ये मतलब
नहीं की,आप गलत हो और दूसरा सही,पर
इसका तो ये मतलब होता हे,आप इस रिश्ते
की दिल से कदर करते हो.

चलो हम गलत थे ये मान लेते है.ऎ जिंदगी
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद.

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.

वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के.

गलती शायरी

 उदास है तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफिर लौट आ,
तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा.

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात
हो गयी क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी.

पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं
तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं तुम रूठी रहो
हम से इस बात में दम नहीं सॉरी बोलने
से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं.

Leave a Comment